एनएच-19 के किनारे धड़ल्ले से हो रही प्लॉटिंग, भनक लगते ही पड़ताल

राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-19 के किनारे जमीनों की प्लॉटिंग के दौरान तालाब भराई की शिकायत पर गुरुवार को भूमि विभाग व आसनसोल नगर निगम के अधिकारी फॉर्च्यून पार्क और पलासडीहा इलाके में जांच करने के लिए पहुंचे. उनके पहुंचने से इलाके में हलचल मच गयी. जांच के लिए पहुंची टीम ने बारीकी से इलाके का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 9:46 PM

आसनसोल.

राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच)-19 के किनारे जमीनों की प्लॉटिंग के दौरान तालाब भराई की शिकायत पर गुरुवार को भूमि विभाग व आसनसोल नगर निगम के अधिकारी फॉर्च्यून पार्क और पलासडीहा इलाके में जांच करने के लिए पहुंचे. उनके पहुंचने से इलाके में हलचल मच गयी. जांच के लिए पहुंची टीम ने बारीकी से इलाके का निरीक्षण किया. टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि तालाब भराई की शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. कुछ भूखंडों को चिह्नित किया गया है, जिनकी रिपोर्ट अधिकारियों को दी जायेगी. जैसा निर्देश होगा, उसके आधार पर कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि पश्चिम बर्दवान जिला में पिछले कुछ वर्षों से एनएच-19 के किनारे और उससे लगे इलाकों में जमीनों की धड़ल्ले से प्लॉटिंग हो रही है. इस प्लॉटिंग में अनेकों तालाबों व जलाशयों की भी भराई हुई है. जिसकी जांच शुरू हुई है. जिसकी शिकायत के आधार पर गुरुवार को भूमि विभाग के अधिकारी, आसनसोल नगर निगम के अधिकारी और पुलिस को लेकर फॉर्च्यून पार्क और पलासडीहा इलाके में जाकर जांच की.

पलासडीहा इलाके में इससे पहले दो तालाबो की भराई की प्राथमिकी दर्ज हुई है. जिसमें कुछ बड़े-बड़े लोग गिरफ्तार हुए हैं. पुनः यहां तालाब भराई को लेकर प्राथमिकी दर्ज होती है तो अनेकों दिग्गजों पर गाज गिरने की संभावना है. मुख्यमंत्री ने तालाब भराई को लेकर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद से ही जिला में हड़कंप मचा हुआ है. तालाब भराई को लेकर एक के बाद एक प्राथमिकी दर्ज हो रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो रही है. प्रोमोटर और डेवलपरों में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version