रानीगंज.
रानीगंज थाने की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग- 19 के किनारे सर्विस रोड पर आसनसोल जानेवाले लेन पर रात करीब 12 बजे रानीसायर अंडरपास के पास एक काले रंग की चौपहिया गाड़ी को रोक कर पूछताछ की. तलाशी के दौरान अंदर से एक बंदूक व दो कारतूस बरामद किये गये. दरअसल रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार के साथ दो व्यक्ति जा रहे हैं. उसके बाद रानीगंज थाना की पीसी पार्टी तथा पंजाबी मोड़ चौकी के प्रभारी रवींद्रनाथ दलूई ने पुलिस की टीम के साथ औचक अभियान चलाया. पुलिस ने गाड़ी में मौजूद दो व्यक्तियों मिथुन दास उर्फ बाबन तथा लाडला कुमार से पूछताछ की लेकिन जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मिथुन दास उत्तर 24 परगना जिले के नारायणपुर कादीहाटी का रहने वाला है और लाडला उत्तर 24 परगना जिले के ही सोदपुर इलाके का निवासी है. पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें आसनसोल अदालत में पेश किया गया. सूत्रों के मुताबिक यह दोनों व्यक्ति राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनतई ट्रक हाईजैकिंग डकैती और किडनैपिंग की साजिश रच रहे थे, लेकिन इससे पहले ही यह दोनों रानीगंज थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गए. कहा जा सकता है कि रानीगंज थाने की एक बहुत बड़ी कामयाबी है. उन्होंने इन दोनों अपराधियों को आज आसनसोल अदालत में पेश किया आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से रानीगंज और आसपास के क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से सक्रियता काफी बढ़ा दी गई है और यह गिरफ्तारी उसी का एक हिस्सा है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता करने की कोशिश कर रही है कि इसमें और कौन लोग शामिल हैं और इस गिरोह में और कौन-कौन लोग हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है