पुलिस ने धनबाद से चार साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
इसकी सूचना साइबर क्राइम थाने को दी. यहां से अवर निरीक्षक रूपम घोष अपनी टीम के साथ बराकर फांड़ी पहुंचे और चारों से पूछताछ की.
आसनसोल. साइबर क्राइम थाना, आसनसोल ने धनबाद (झारखंड) जिला के निरसा व गोविंदपुर इलाके के चार युवकों को साइबर अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर रविवार को अदालत में पेश किया. इनमें मृणाल दास (21), सूरज कुमार दास (24), अभिजीत रविदास (26) और मोहित हीरोज रामटेके (26) शामिल हैं. इन चारों को बराकर फांड़ी पुलिस ने शनिवार को शक के आधार पर पकड़ा. इसकी सूचना साइबर क्राइम थाने को दी. यहां से अवर निरीक्षक रूपम घोष अपनी टीम के साथ बराकर फांड़ी पहुंचे और चारों से पूछताछ की. पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग साइबर अपराध के साथ जुड़े हैं. जिनमें से सूरज और अभिजीत पिछले पांच वर्षों से साइबर अपराध के साथ जुड़े हैं. मृणाल ने बताया कि वह पिछले पांच माह से इस टीम के साथ जुड़ा है. अवर निरीक्षक श्री घोष की शिकायत पर चारों के खिलाफ साइबर क्राइम थाना कांड संख्या 97/24 में बीएनएस की धारा 319(2)/318(4)/316(2)/61(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. रविवार को सभी आरोपियों को अदालत के पेश किया गया. जांच अधिकारी महिला अवर निरीक्षक स्वर्णाली पाल ने आरोपियों की 14 दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत ने 10 दिनों का रिमांड मंजूर की. हाल के दिनों में पूरे देश भर में साइबर अपराध पुलिस के लिए सबसे बड़ा चुनौती बना हुआ है. प्रधानमंत्री ने भी साइबर अपराध को लेकर चिंता जताते हुए लोगों को सजग किया. साइबर अपराध का पैटर्न हर दिन नया-नया आ रहा है. पुलिस एक का तोड़ निकालती है तो ये लोग दूसरा रास्ता निकाल लेते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है