धर्मपुर कयूमनगर में मिला युवक का लहूलुहान शव
शनिवार को सुबह हीरापुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर के कयूमनगर इलाके में धर्मदास बाउरी (29) नामक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पाकर थाने की पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया.
बर्नपुर.
शनिवार को सुबह हीरापुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर के कयूमनगर इलाके में धर्मदास बाउरी (29) नामक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पाकर थाने की पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. मौके पर एसीपी हीरापुर इप्सिता दत्त, हीरापुर थाना प्रभारी तन्नमय राय आदि मौजूद थे. पुलिस ने शव मिलने के स्थान की घेराबंदी कर दी. घटनास्थल से नमूने जुटाये गये हैं. जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के सिर पर गहरी चोट से मौत का उल्लेख है. सनद रहे कि धर्मदास बाउरी उर्फ धामा दिहाड़ी मजदूर था. वह पुरुलिया के रधुनाथपुर थाना क्षेत्र के सीनारा ग्राम निवासी था. वह बीते कई वर्षों से बर्नपुर के धर्मपुर इलाके में रहता था. उसकी दो बेटियां हैं. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी उसके भाई गोपाल बाउरी और भाभी भारती बाउरी को दिया. घटना की सूचना पाकर सीनारा गांव से परिजन बर्नपुर पहुंचे और उन्होंने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.मामले में पुलिस ने धर्मदास बाउरी की पत्नी लक्खी बाउरी उर्फ प्रेमा और सास प्रभा बाउरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस मामले ने गंभीरता से जांच कर रही है. चचेरे भाई विकास बाउरी ने बताया कि उसके ससुराल के पास रहने वाले एक परिचित व्यक्ति ने घटना के बारे में जानकारी दी. जब वे हीरापुर थाने पहुंचे और शव की तस्वीर देखा उसके सिर पर चोट के निशान देखा गया है. उसके शव को देखकर मालूम हुआ कि उसकी हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है