मोहित केशरी व आलोक केशरी बुरी तरह झुलस गये, दो अन्य भी हल्के-फुल्के झुलसे कुल्टी थाने दर्ज हुआ केस, पुलिस ने दो लोगों गोपाल व आनंद केशरी को दबोचा आसनसोल/कुल्टी. मंगलवार को कुल्टी थाना क्षेत्र के केंदुआ बाजार इलाके में दो रिश्तेदारों के बीच आपसी झमेले में एसिड अटैक की बात को लेकर मामला तूल पकड़ने लगा. घटना को लेकर सोशल मीडिया में वायरल वीडियो ने लोगों के अंदर बेचैनी व चिंता बढ़ा दी. इस घटना में दो लोग मोहित केशरी और आलोक केशरी बुरी तरह झुलस गये. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इन लोगों का आरोप है कि पानी में एसिड मिला कर उन पर फेंका गया. जांच के क्रम में पुलिस ने पाया कि असल में एसिड नहीं, बल्कि खौलता पानी फेंका गया था, जिससे वे दोनों झुलस गये हैं. कुल्टी थाना में इसे लेकर शिकायत के बाद केस दर्ज कर जांच करते हुए पुलिस ने आरोपियों गोपाल केशरी (68) और आलोक केशरी (42) को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि कुल्टी थाना क्षेत्र के केंदुआ बाजार इलाके में केशरी परिवारों के बीच आपसी झमेले ने पूरे इलाके में हलचल मचा दिया. मोहित केशरी और आलोक केशरी ने आरोप लगाया कि आपसी विवाद हाथापाई तक पहुंच गयी, इसी दौरान उनलोगों पर एसिड फेंक दिया गया. उन्होंने पवन केशरी, नवीन केशरी, गोपाल केशरी, आनंद केशरी को आरोपी बनाया. इनके बीच हंगामा का वीडियो भी वायरल हो गया. जबकि आरोपी सदस्यों के परिवारवालों का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर मोहित केशरी और आलोक केशरी ने मारपीट शुरू की. उनके उपर गर्म पानी गिर गया. कोई एसिड अटैक नहीं हुआ है. घटना को लेकर इलाके में चर्चा का बाजार काफी गर्म है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है