आउसग्राम में पुलिस ने पकड़ा 30 लाख का गांजा, छह गिरफ्तार
आरोपियों के पास से मिले 3.25 लाख रुपये भी, जब्त की गयी कार
पुलिस रिमांड में भेजे गये लॉकअप पानागढ़. मादक द्रव्य की तस्करी को नाकाम करते हुए पूर्व बर्दवान जिले की पुलिस ने आधाी रात में छापेमारी अभियान चला कर करीब 30 लाख रुपयों का गांजा जब्त किया. साथ ही इसकी तस्करी के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की कार भी पुलिस ने जब्त कर ली. गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने बुधवार आधी रात को छापेमारी अभियान चला कर गांजे की खेप और इसकी तस्करी के आरोपियों को दबोचा. गुरुवार को बर्दवान जिला अदालत में पेश करने पर आरोपियों को पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. वहां गांजा तस्करी को लेकर आरोपियों से सघन पूछताछ में पुलिस लग गयी है. बाद में घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद बुधवार को आधी रात जिले के आउसग्राम थाना क्षेत्र के 11 माइल इलाके के पास छापेमारी करके एक कार से गांजा से भरे करीब 79 पैकेट जब्त कर लिये. इन पैकेट्स से करीब 81 किलो 205 ग्राम गांजा जब्त किया गया. पुलिस ने कार से नगद तीन लाख 25 हजार रुपये भी बरामद किये. मामले में गांजा तस्करी के छह आरोपियों को दबोच लिया गया. पुलिस सूत्रों की मानें, तो कुल छह में से तीन आरोपी पश्चिम मेदिनीपुर और बाकी तीन बीरभूम के रहनेवाले हैं. पुलिस के मुताबिक शुरू में लगा था कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा को तस्कर पश्चिम मेदिनीपुर से बीरभूम ले जाने के चक्कर में थे. जब्त गांजा का बाजार में अनुमानित मूल्य करीब 30 लाख रुपये आंका गया है. कहां से गांजा लाकर आरोपी किसे सप्लाई करते थे और इस गोरखधंधे में उनके साथ और कौन कौन लोग हैं, इन सब सवालों के जवाब लॉकअप में उनसे जानने की कोशिश पुलिस कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है