फर्जी डिमांड ड्राफ्ट देकर ले गया कार, छातना पुलिस टीम ने कोलकाता से कार के साथ आरोपी को दबोचा

ऑनलाइन ऐप के जरिये अपनी कार बेचने का सौदा करने के चक्कर में अपनी गाड़ी भी गंवा दी और बाद में खरीदार का दिया गया डिमांड ड्राफ्ट भी नकली निकला. तब तक कार भी हाथ से निकल चुकी थी. हालांकि समय रहते छातना थाने में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर तत्पर हुई और कोलकाता के दत्तपुकुर से एक आरोपी को कार के साथ दबोच लिया. उसका नाम सलीम शेख(40) बताया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:41 PM

बांकुड़ा.

ऑनलाइन ऐप के जरिये अपनी कार बेचने का सौदा करने के चक्कर में अपनी गाड़ी भी गंवा दी और बाद में खरीदार का दिया गया डिमांड ड्राफ्ट भी नकली निकला. तब तक कार भी हाथ से निकल चुकी थी. हालांकि समय रहते छातना थाने में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर तत्पर हुई और कोलकाता के दत्तपुकुर से एक आरोपी को कार के साथ दबोच लिया. उसका नाम सलीम शेख (40) बताया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक जिले के छातना थाना क्षेत्र के झांटीपहा़ड़ी इलाके के रहनेवाले एक युवक ने अपनी कार बेचने के इरादे से ऑनलाइन ऐप पर जानकारी दे रखी थी. उसे देख कर कोलकाता के एक खरीदार ने संपर्क किया. फोन पर बातचीत में उस व्यक्ति ने निर्धारित दिन पर बांकुड़ा में कार लेने को अपना प्रतिनिधि भेजने की बात कही. यह भी बताया कि उसके पास सिटी बैंक-कोलकाता से देय निश्चित राशि का डिमांड ड्राफ्ट भी होगा. डिमांड ड्राफ्ट लेकर बदले में कार को हस्तांतरित करने की डील पक्की हुई. तय दिन पर खरीदार का प्रतिनिधि आया और छातना के युवक को डिमांड ड्राफ्ट देकर कार ले गया. शनिवार होने से विक्रेता युवक झांटीपहाड़ी स्थित यूको बैंक में डिमांड ड्राफ्ट नहीं जमा कर सका, जबकि खरीदार का प्रतिनिधि तब तक कार लेकर कोलकाता जा चुका था. मंगलवार को बैंक जाने पर विक्रेता युवक को पता चला कि उसे दिया गया डिमांड ड्राफ्ट फर्जी है. उसके बाद पीड़ित युवक खरीदार को कॉल करता रहा, पर उससे संपर्क नहीं हो पाया. उसके बाद पीड़ित युवक को आभास हुआ कि ऑनलाइन ऐप के जरिये कार बेचने के चक्कर में उसने अपनी गाड़ी भी गंवा दी और बदले में रकम भी नहीं मिली. उसके बाद कार मालिक युवक ने छातना थाने में जाकर शिकायत की. उसके आधार पर केस दर्ज कर छातना थाने की पुलिस जांच करते हुए कोलकाता के दत्तपुकुर गयी और आरोपी को कार के साथ दबोच लिया. उसके बाद जरूरी सत्यापन के बाद कार को उसके असल मालिक को सौंप दिया गया. पीड़ित युवक ने अपनी कार वापस पाकर पुलिस का आभार जताया. सोमवार को बांकुड़ा जिला अदालत में पेश करने पर आरोपी को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. उससे पूछताछ करके पुलिस यह जानने में लगी है कि कार को फेक डील के जरिये उड़ाने में उसके साथ और कौन था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version