पशु चारा का फर्जी चालान दिखा कर बॉर्डर पर आलू पार कराने के दौरान पुलिस ने पकड़ा

एनएच-19 पर कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगाल झारखंड सीमा के डुबूडी नाका पर पुलिस ने फर्जी चालान के साथ आलू लदे दो ट्रकों को पकड़ते ही हलचल मच गयी. पशु आहार के फर्जी चालान के साथ यह आलू बॉर्डर पार कर झारखंड में ले जाने का प्रयास किया जा रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 9:57 PM

आसनसोल/कुल्टी.

एनएच-19 पर कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगाल झारखंड सीमा के डुबूडी नाका पर पुलिस ने फर्जी चालान के साथ आलू लदे दो ट्रकों को पकड़ते ही हलचल मच गयी. पशु आहार के फर्जी चालान के साथ यह आलू बॉर्डर पार कर झारखंड में ले जाने का प्रयास किया जा रहा था. ट्रक के चालकों ने जांच के दौरान गाड़ी में पशु आहार का चालान दिखाया. पुलिस को शक हुआ और गाड़ी की जांच करने पर आलू निकला. यह खबर आग की तरह फैल गयी कि पशु आहार के चालान पर बॉर्डर से आलू पार करने का प्रयास पुलिस ने नाकाम किया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत आलू लदे दोनों ट्रकों को जब्त किया गया है. अदालत की अनुमति से आलू का ऑक्शन किया जाएगा और जो पैसा मिलेगा उसे अदालत में जमा करा दिया जाएगा. बाराबनी थाना इलाके में बीते शनिवार की रात को इसी तरह प्लास्टिक ग्रेन्यूएल्स के फर्जी चालान पर बॉर्डर से आलू निकालने का प्रयास किया जा रहा था. सहायक अवर निरीक्षक अमित कुंडू ने जांच कर गाड़ी में आलू पाया. जिस पर चालक, खलासी और ट्रक के मालिक पर बाराबनी थाना में कांड संख्या 158/24 में बीएनएस की धारा 303(2)/317(2)/318(4)/336(3)/340(2)/61(2) के तहत मामला दर्ज हुआ. चालक व खलासी को पुलिस ने रिमांड पर लिया था और आलू को ऑक्शन के माध्यम से बेच कर पैसा अदालत में जमा किया था. गौरतलब है कि राज्य में आलू की कीमत को नियंत्रण में लाने को लेकर मुख्यमंत्री का कड़ा निर्देश के बाद बंगाल से आलू के निर्यात पर रोक लग गयी. बंगाल से दूसरे राज्यों में प्रवेश के हर मार्ग पर पुलिस इन दिनों आलू की जांच कर रही है. बॉर्डर पर आलू लदा ट्रक पहुंचने पर उसे वापस लौटा दिया जा रहा है. लेकिन कुछ कारोबारी ज्यादा पैसे के लालच में फर्जी चालान पर आलू बंगाल के बाहर भेजने के प्रयास में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में पिछले शनिवार को फर्जी चालान के साथ बाराबनी में एक ट्रक आलू पकड़ाया और इस शनिवार को फर्जी चालान के साथ दो ट्रक आलू पकड़ाया. चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version