पुरुलिया.
लगातार दो दिनों में एक ही स्थान पर दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो सिविक वॉलेंटियर सहित एक सहायक लोको पायलट की मौत के बाद बुधवार सुबह रघुनाथपुर पुलिस अधिकारी रोहेद शेख के नेतृत्व में अनाड़ा बस स्टैंड के समक्ष नाका चेकिंग आरंभ की गयी. इसे देखकर भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार की लापरवाही से लोगों की जान जाने के बाद पुलिस अब नाटक कर रही है. उल्लेखनीय है कि सोमवार देर शाम जिले के पाड़ा थाना क्षेत्र के अनाड़ा इलाके के चपड़ी गेट के समक्ष एसबीएसटीसी बस के धक्के में एक सिविक वॉलेंटियर प्रशांत गोड़ाई एवं सहायक लोको पायलट देवाशीष सड़ाक की मौत हो गयी थी एवं 11 बस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस घटना के बाद मंगलवार सुबह अनाड़ा बस स्टैंड के समक्ष ओटो पलटने से एक और सिविक वॉलिंटियर जयंत चटर्जी की मौत हो गयी. हालांकि यह सिविक वॉलेंटियर ऑटो चला रहा था. इन दोनों घटनाओं के बाद बुधवार सुबह से एससीडीपीओ रघुनाथपुर रोहेद शेख के नेतृत्व में इलाके में नाका चेकिंग की गयी.यहां सरकारी बस से लेकर निजी बेस, चार पहिया व दो पहिया सभी वाहनों के कागजातों से लेकर हेलमेट, वाहनों के सीट बेल्ट आदि की जांच की गयी. कई लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत जुर्माना भी लगाया गया. इस घटना को देखते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक रंगा ने कहा कि अनाड़ा के समक्ष जो एसबीएसटीसी बस हादसे का शिकार हुई, उस बस का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं था. वह वर्षों पहले समाप्त हो चुका था. यहां तक कि उसका इंश्योरेंस भी फेल था. इसके साथ-साथ पुरुलिया जिले में ऐसे कई सरकारी बस चल रहे हैं जिनके फिटनेस समाप्त हो चुके हैं और इंश्योरेंस भी नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार केवल लोगों की जान लेने का कार्य कर रही है. एसबीएसटीसी संस्था के एक अधिकारी ने कहा कि एसबीएसटीसी बस के लिए कुछ नियम अलग हैं. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि ऐसे कई बस हैं जिनका फिटनेस पहले ही समाप्त हो चुका है तथा इंश्योरेंस भी फेल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है