अवैध पत्थरों के खिलाफ पुलिस की मुहिम

जिले के मुरारई थाना क्षेत्र में पुलिस ने खास मुहिम चला कर भारी मात्रा में अवैध काले पत्थरों को बरामद किया. उस दौरान पुलिस के साथ रामपुरहाट महकमा की सर्वेक्षण टीम के अधिकारी भी मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 9:43 PM

बीरभूम.

जिले के मुरारई थाना क्षेत्र में पुलिस ने खास मुहिम चला कर भारी मात्रा में अवैध काले पत्थरों को बरामद किया. उस दौरान पुलिस के साथ रामपुरहाट महकमा की सर्वेक्षण टीम के अधिकारी भी मौजूद थे. कई स्थानों से काले पत्थरों को बरामद किया गया. संबंधित स्थानों पर पुलिस टीम ने पहुंच कर ऐसे पत्थरों को लादने व उतारने की प्रक्रिया बंद करा दी. इस बाबत मुरारई थाने में शिकायत पर विशेष केस दर्ज कर जांच शुरू की गयी है. पुलिस ने कहा कि जिलेभर में अवैध रूप से संग्रहित काले पत्थरों व बालू के खिलाफ ऐसा अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version