21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 दिनों में डकैती की छह योजनाओं को पुलिस ने किया नाकाम, 26 गिरफ्तार

कुल्टी थाने की पुलिस ने डकैती की योजना बनाते चार को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

आरोपियों ने किया अपना जुर्म कबूल, कहा राहगीरों और आसपास के रिहायशी इलाकों में डकैती करने की बना रहे थे योजना आसनसोल/कुल्टी. कुल्टी थाने की पुलिस ने इस साल 11 दिनों के अंदर दूसरी बार अपने क्षेत्र में डकैती की योजना को नाकाम किया है. शनिवार रात को थाने के अवर निरीक्षक शेख वसीम हुसैन को सूचना मिली कि कुछ बदमाश पूर्वासा कॉलोनी के पास चाट मिल के निकट मैदान में इकट्ठा हुए है और किसी आपराधिक कांड को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना के आधार पर उन्होंने अपनी टीम के साथ वहां छापेमारी की. तीन-चार बदमाश भागने में सफल रहे, चार को पुलिस ने पकड़ लिया. जिनमें रानीगंज थाना क्षेत्र के गिरजामोड़ इलाके का निवासी अभिजीत कुंभकार (48), जामुड़िया थाना क्षेत्र के परसिया इलाके का निवासी चंदन अंकुरिया (32), कुल्टी थाना क्षेत्र के सोदपुर इलाके का निवासी प्रदीप राय (31) और आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के लोअर कुमारपुर इलाके का निवासी विश्वनाथ मुखर्जी (63) शामिल हैं. इनके पास से एक सिंगल शॉटर पाइपगन, एक राउंड कारतूस, धारदार हथियार, लोहे का रॉड आदि बरामद हुआ. आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल किया कि वे लोग राहगीरों और आस-पास के रिहायशी इलाके में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे.

श्री हुसैन की शिकायत पर इन आरोपियों के खिलाफ कुल्टी थाना कांड संख्या 22/25 में बीएनएस की धारा 310(4)/310(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25(1बी)(ए)/27 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. सभी आरोपियों को रविवार अदालत में चालान किया गया. जहां इनकी जमानत याचिका खारिज हो गयी और सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इससे पहले कुल्टी थाना पुलिस ने दो जनवरी को अपने इलाके में पुराना कल्यानेश्वरी मंदिर के पास चपतोड़िया इलाके में डकैती की योजना बनाते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें सभी चिरकुंडा (झारखंड) थाना इलाके के निवासी थे.

अपनी तत्परता से पुलिस ने कई आपराधिक घटनाओं को होने से पहले ही दिया रोक

इस साल एक जनवरी से 11 जनवरी तक आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थाना इलाकों में पुलिस ने डकैती की छह योजनाओं को नाकाम किया और 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीन मामलों में हथियार और कारतूस के साथ आरोपी पकड़ाये तो तीन मामलों में घातक हथियार के साथ पकड़े गये. 26 आरोपियों में एडीपीसी के अलावा बिहार और झारखंड के भी आरोपी शामिल हैं. डकैती की योजना बनाने के मामले में दो जनवरी को कुल्टी थाने की पुलिस ने अपने इलाके में चिरकुंडा (झारखंड) थाना क्षेत्र के चार आरोपियों को पकड़ा. इनके पास से धारदार हथियार के साथ अन्य सामान बरामद हुए. चार जनवरी को रानीगंज थाने की पुलिस ने अपने इलाके में चार आरोपियों को हथियार और कारतूस के साथ डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया. इसी दिन आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने अपने इलाके में घातक हथियारों के साथ पांच आरोपियों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया. पांच जनवरी को रानीगंज थाने की पुलिस ने घातक हथियारों के साथ चार आरोपियों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया. नौ जनवरी को कोकओवन थाने की पुलिस ने दो पिस्तौल, कारतूस व अन्य घातक हथियारों के साथ पांच आरोपियों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया, जिनमें बिहार के निवासी भी शामिल थे. 11 जनवरी को कुल्टी थाने की पुलिस ने चार आरोपियों को डकैती की योजना बनाते हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें