गोपाल की निशानदेही पर पिस्तौल मैगजीन और चार मोबाइल बरामद
चिनाकुड़ी गोलीकांड में गिरफ्तार व पुलिस रिमांड में मौजूद स्थानीय नोनिया बस्ती के निवासी गोपाल नोनिया उर्फ महतो की निशानदेही पर पुलिस ने सोमवार रात को बराकर नदी के किनारे चिनाकुड़ी रामघाट इलाके से एक पिस्तौल, पिस्तौल की मैगजीन और चार मोबाइल फोन बरामद किया.
आसनसोल.
चिनाकुड़ी गोलीकांड में गिरफ्तार व पुलिस रिमांड में मौजूद स्थानीय नोनिया बस्ती के निवासी गोपाल नोनिया उर्फ महतो की निशानदेही पर पुलिस ने सोमवार रात को बराकर नदी के किनारे चिनाकुड़ी रामघाट इलाके से एक पिस्तौल, पिस्तौल की मैगजीन और चार मोबाइल फोन बरामद किया. ये सारा सामान एक प्लास्टिक की बोरी में रखा गया था. गोपाल ने पुलिस को बताया कि वह हथियार के बल पर इलाके में मोबाइल छिनताई का काम करता था. उसने कई बार इस काम को अंजाम दिया है. इस कांड में शामिल उसके साथियों चंदन नोनिया, विनोद पासवान, अनिल नोनिया के साथ अन्य का भी नाम पुलिस को उसने बताया. नियामतपुर पुलिस फांड़ी के अवर निरीक्षक शेख हसमत की शिकायत पर गोपाल और उसके सहयोगियों को नामजद आरोपी बनाते हुए कुल्टी थाना कांड संख्या 513/24 में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1बी)(ए)/35 के तहत मामला दर्ज हुआ.गौरतलब है कि गत 20 सितंबर को चिनाकुड़ी नोनिया बस्ती इलाके के निवासी और कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में विभिन्न मामलों के आरोपी कृष्णा नोनिया पर इलाके में अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलायीं. कृष्णा को तीन गोलियां लगीं. उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने कृष्णा के बयान के आधार पर गोपाल नोनिया को गिरफ्तार किया और फिलहाल वह 10 दिनों की पुलिस रिमांड में है. पुलिस रिमांड में उसने खुलासा किया कि उसका मोबाइल चोरी व छिनताई करने का एक गिरोह है. जिसमें उसने अपने साथियों के नाम चंदन, विनोद, अनिल के अलावा भी कइयों के नाम बताये. यह गैंग हथियार के बल पर चोरी व छिनताई की वारदात को अंजाम देता है. पुलिस के अनुसार कृष्णा पर फायरिंग दो गैंगों के वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है