अंडाल थाने की पुलिस ने अवैध बालू लदे पांच ओवरलोड डंपर जब्त किये
बुधवार की रात अंडाल थाना क्षेत्र के मदनपुर के बाबुइसोल पलाशवन रोड से अंडाल पुलिस ने अवैध बालू लदे पांच डंपरों को जब्त किया गया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में हो रही बालू की तस्करी से काफी नाराज हैं और कुछ समय पहले उन्होंने प्रशासनिक बैठक में अपनी नाराजगी व्यक्त की थी.
अंडाल.
बुधवार की रात अंडाल थाना क्षेत्र के मदनपुर के बाबुइसोल पलाशवन रोड से अंडाल पुलिस ने अवैध बालू लदे पांच डंपरों को जब्त किया गया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में हो रही बालू की तस्करी से काफी नाराज हैं और कुछ समय पहले उन्होंने प्रशासनिक बैठक में अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. उन्होंने पुलिस व बीएलआरओ के अधिकारियों को तस्करी रोकने के लिए ठोस कार्रवाई करने का आदेश भी दिया था. उसके बाद भी बालू तस्करों का पांडवेश्वर के अजय नदी और अंडाल के दामोदर नदी से बालू के खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंडाल पुलिस को शिकायत मिली थी कि पांच डंपर ओवरलोडेड हैं और अवैध बालू लेकर जा रहे हैं. उसके बाद अंडाल थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार की देर रात छापेमारी की. मदनपुर ग्राम पंचायत के बाबुइसोल पलाशवन रोड से बालू लदे पांचों ओवरलोड हाइवा डंपरों को जब्त किया.इस संबंध में डंपर के चालकों से जब बातचीत की गयी तो सभी ने बताया कि डंपर के मालिक का नाम उन्हें पता नहीं है. ये बालू घाटों पर ड्राइवर लोडिंग करता है, वह टाॅपलाइन के हाईवे पर सौंप देता है, उसके बाद मलिक के अनुसार जहां डंपर को पहुंचाने को कहा जाता है वहां पहुंचा दिया जाता है. बालू लोडिंग व अनलोडिंग का काम शिफ्टिंग में चलता है. हर शिफ्टिंग में अलग-अलग ड्राइवर की ड्यूटी होती है. इस संबंध में भाजपा नेता छोटन चक्रवर्ती ने कहा कि बालू तस्करी पर टीएमसी के कुछ नेता और बालू माफिया और प्रशासन मिलजुल कर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जामुड़िया, पांडवेश्वर व अंडाल में तस्करी पर लगाम प्रशासन लगा ही नहीं पा रही है.
पकड़े गये डंपरों में अधिकांश पर महाकाल ट्रांसपोर्ट के नाम का स्टीकर लगा हुआ है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बालू लदे जब्त डंपरों को भूमि राजस्व विभाग को सौंप दिया जायेगा. अंडाल के पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे यह जांच करेंगे कि किस घाट से बालू निकाला गया और बालू को कहां ले जाया जा रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है