12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमएस हाइस्कूल में 28 विद्यार्थियों के टैब का पैसा गायब, एक आरोपी गिरफ्तार

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना इलाके के बर्दवान बीसी रोड स्थित सीएमएस हाइस्कूल में 28 विद्यार्थियों के अकाउंट से सरकारी टैब के पैसे (10 हजार रुपये) गायब होने की शिकायत के बाद जिला पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना इलाके के बर्दवान बीसी रोड स्थित सीएमएस हाइस्कूल में 28 विद्यार्थियों के अकाउंट से सरकारी टैब के पैसे (10 हजार रुपये) गायब होने की शिकायत के बाद जिला पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को आरोपी को बर्दवान जिला अदालत में पेश किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि उक्त स्कूल के 28 विद्यार्थियों के अकाउंट से सरकारी टैब के पैसे गायब होने की शिकायत उन्हें मिली थी. इसके बाद जांच पड़ताल के बाद उन्होंने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 25 छात्र छात्राओं के टैब के पैसे फिलहाल बरामद कर लिया गया है. बाकी के पैसे बरामद करने के लिए जांच पड़ताल की जा रही है.

पूर्व बर्दवान जिला पुलिस अधीक्षक सायक दास ने प्रेस मिट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पकड़े गये आरोपी का नाम हाशेम अली (29) है. हाशेम अली मूल रूप से मालदा का रहने वाला है. टैब के पैसे के गबन के मामले में आरोपी को जांच पड़ताल के बाद गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि जालसाज ने हाइस्कूल पास कर कंप्यूटर डिप्लोमा पूरा किया है. संदिग्ध ने बंगाल के शिक्षा पोर्टल से छात्रों के खातों की नकल बनाने और पैसे निकालने के लिए अपने ही फोन का इस्तेमाल किया था. घटना की जांच करने और कई लोगों का पता लगाने के बाद पुलिस ने इस शख्स को मालदा के वैष्णवनगर इलाके से गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है. जिला पुलिस अधीक्षक सायक दास ने कहा कि पूर्व बर्दवान जिले के कुल 85 स्कूलों के विद्यार्थियों ने टैब मनी गायब होने की शिकायत की है. उनके खातों में पैसा नहीं आया है. इनमें से 70 खातों का पता लगा लिया गया है. पहले ही 25 खातों का पैसा रोकने में वे सक्षम हुए हैं. अकाउंट के बाकी मामलों पर भी उनकी टीम के जांच अधिकारी काम कर रहे हैं.

इस संबंध में वे शिक्षा विभाग से लगातार संपर्क में हैं. एसपी ने बताया कि आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है. हाशेम अली को मंगलवार को बर्दवान जिला अदालत में पेश किया गया. जांच के हित में सात दिनों की पुलिस हिरासत की अर्जी कोर्ट में दी गयी है. आरोपी से पूछताछ के बाद छात्रों के खाते से पैसे गायब होने की घटना में और कौन कौन शामिल है और किस तरह से यह धोखाधड़ी की गयी, इसका खुलासा हो सकेगा. एसपी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को राज्य के अन्य जिलों में भी संभवतः अंजाम दिया गया है. इसकी भी जांच होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें