16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल नेता के भाषण पर ताली बजाते पुलिस अधिकारी की भूमिका पर सवाल

पूर्व बर्दवान जिले के आउसग्राम में एक फुटबॉल मैच के दौरान मंच पर तृणमूल कांग्रेस के नेता के भाषण पर एक पुलिस ऑफिसर द्वारा ताली बजाते देख भाजपा सांसद ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कटाक्ष किया है.

पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के आउसग्राम में एक फुटबॉल मैच के दौरान मंच पर तृणमूल कांग्रेस के नेता के भाषण पर एक पुलिस ऑफिसर द्वारा ताली बजाते देख भाजपा सांसद ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कटाक्ष किया है. भाजपा सांसद सौमित्र खान ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट किया है. जिससे बहस शुरू हो गयी है. वीडियो में दिख रहा है कि बुदबुद थाने के सेकेंड ऑफिसर हेमंत दत्ता आउसग्राम दो ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शेख लालन के मंच पर ताली बजा रहे हैं.

हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर ने नहीं की है. भाजपा सांसद के इस फेसबुक पोस्ट के बारे में पूछे जाने पर तृणमूल नेता शेख लालन ने इसे लगभग टाल दिया. कोटाग्राम पंचायत के बलरामपुर में रविवार दोपहर को एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था. मंच पर आउसग्राम दो ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शेख लालन, बुदबुद पुलिस स्टेशन के सेकेंड ऑफिसर हेमंत दत्ता समेत अन्य मौजूद थे. एक पुलिस अधिकारी को वहां बैठकर ताली बजाते हुए देखा जा सकता था. भाजपा सांसद सौमित्र खान ने यह सवाल करते हुए सत्ता पक्ष पर हमला बोला कि एक पुलिस अधिकारी एक ही मंच पर खड़े होकर एक तृणमूल नेता की सराहना क्यों करेगा? इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दल के नेता तृणमूल कांग्रेस और पुलिस को घेरने में जुट गये हैं. हालांकि पुलिस ऑफिसर की ओर से कोई टिप्पणी नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें