10.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मादक द्रव्य तस्करी का कॉरिडोर बना बर्दवान

मेमारी थाना क्षेत्र के क्रिस्टीपाड़ा में बुधवार रात पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर एक घर में मौजूद बकरी के दड़बे से 47 किलोग्राम गांजा और 41 लाख रुपये नगद बरामद किये. मामले में एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान के मेमारी थाना क्षेत्र के क्रिस्टीपाड़ा में बुधवार रात पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर एक घर में मौजूद बकरी के दड़बे से 47 किलोग्राम गांजा और 41 लाख रुपये नगद बरामद किये. मामले में एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. उसका नाम संगीता साहनी बताया गया है. गुरुवार को बर्दवान जिला अदालत में पेश करने पर आरोपी महिला को पांच दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. भारी मात्रा में मादक द्रव्य व लाखों नगद की बरामदगी के बाद से ही इलाके के लोगों में चर्चा है कि पूर्व बर्दवान जिला भी क्या मादक द्रव्यों की तस्करी का सेफ कॉरिडोर बनता जा रहा है.

इससे पहले भी जिला पुलिस ने कई मादक द्रव्यों के साथ अवैध तस्करी के खिलाफ जिले में अभियान चलाकर मादक पदार्थों की फैक्टरी चलानेवालों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया है. लेकिन एक बार फिर जिले में इतनी मात्रा में गांजा व नगद का बरामद होना जिला पुलिस को सोचने पर मजबूर करने लगा है कि क्या फिर इस जिले में मादक पदार्थों की अवैध कारोबार जारी है ? इस विशेष पुलिस अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ (दक्षिण) अभिषेक मंडल कर रहे थे. करीब तीन घंटे की तलाशी के बाद घर के अंदर बकरी दड़बे के नीचे बने गुप्त स्थान से करीब 47 किलो गांजा और 500, 100, 200 रुपये के बंडल के साथ 41 लाख 87 हजार 280 रुपये बरामद किये गये है.

पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि गिरफ्तार महिला के पास अधिक मात्रा में गांजा था, जिसे बेचकर बड़ी रकम यहां छुपा दी गयी थी. अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अर्क बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मेमारी शहर के एक नंबर वार्ड के क्रिस्टी पाड़ा इलाके में एक घर से 47 किलो गांजा के साथ 41 लाख 87 हजार रुपये बरामद किए गए. एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. शुरुआत में पता चला कि इस महिला की मां लालपरी साहनी भी पहले गांजा के कारोबार में शामिल थीं. उन्होंने जेल भी काटी है. बाद में आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि इस धंधे में और कौन-कौन शामिल है और इस धंधे का जाल कहां तक फैला हुआ है.एडिशनल एसपी अर्क बनर्जी ने कहा कि बरामद बड़ी रकम की गिनती के लिए एक सरकारी बैंक से मदद मांगी गई है.

बैंक कर्मचारी पैसे गिनने की मशीन लेकर आए और सारे पैसे गिनकर पुलिस को समझाया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला से प्रारंभिक पूछताछ के बाद पता चला कि यह महिला अपने घर से ही गांजा का कारोबार करती थी. गांजे की सप्लाई छोटे, बड़े और 1 किलो के पैकेट में की जाती थी. छोटा पुड़िया 50 रुपए, बड़ा पुड़िया 100 रुपए ने बेचा जाता था.पुलिस ने शुरुआती तौर पर बताया कि इस दिन बरामद 47 किलो गांजे की बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है. इतनी भारी मात्रा में गांजा बरामद होने की घटना से पूरे मेमारी में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें