दुर्गापुर के विधाननगर में दिनदहाड़े चोरी

बुधवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के अधीन दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना क्षेत्र के विधाननगर स्थित हाउसिंग कॉलोनी के दूसरे तल पर दिनदहाड़े चोरी हो गयी. इससे आसपास के लोगों में दहशत है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 9:50 PM

दुर्गापुर.

बुधवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के अधीन दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना क्षेत्र के विधाननगर स्थित हाउसिंग कॉलोनी के दूसरे तल पर दिनदहाड़े चोरी हो गयी. इससे आसपास के लोगों में दहशत है. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पड़ताल में जुट गयी. जिसके घर में चोरी हुई है, उनका नाम माधव दत्ता बताया गया है. वे पेशे से व्यवसायी हैं. पुलिस को पीड़ित ने बताया कि उनके फ्लैट के गेट का ताला तोड़ कर चोरी की गयी है. बुधवार सुबह बिजनेस के सिलसिले में माधव बाहर गये थे. सुबह करीब 9:30 बजे पत्नी व ससुर किसी काम से सिटी सेंटर गये थे. माधव के मुताबिक उसके कुछ देर बाद वे हेलमेट लेने अपने फ्लैट में गये थे, तब सब कुछ ठीक था. कुछ देर बाद पत्नी लौटीं तो फ्लैट का दरवाजा खुला देखा. फिर उसने फोन कर माधव को बताया. उसके बाद माधव दत्ता आवास में आये, तो देखा कि अंदर सारे सामान फर्श पर बिखरे थे.

गेट का ताला तोड़ कर चोर अंदर आये थे. पीड़ित का दावा है कि घर की अलमारी से 50 हजार नगद और चार भरी सोने के जेवर गायब हैं. इसकी सूचना पाकर एनटीएस थाने से पुलिस वहां पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी. दिनदहाड़े चोरी की इस घटना से उक्त हाउसिंग कॉलोनी के लोग सकते में हैं. कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, फिर भी चोरी हो गयी. एनटीएस थाने के प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version