18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच खातों में गया पैसा, सभी अकाउंट फ्रीज

आसनसोल नगर निगम (एएमसी) के खाते से फर्जी चेक के जरिये 40 लाख रुपये की निकासी के मामले में गिरफ्तार जबलपुर (मध्यप्रदेश) के अनूपपुर इलाके के निवासी माधव सरावगी और छत्तीसगढ़ के पेंड्रा इलाके के निवासी प्रियांशु साहू को पांच दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लाकर मंगलवार को आसनसोल अदालत में पेश किया गया.

आसनसोल.

आसनसोल नगर निगम (एएमसी) के खाते से फर्जी चेक के जरिये 40 लाख रुपये की निकासी के मामले में गिरफ्तार जबलपुर (मध्यप्रदेश) के अनूपपुर इलाके के निवासी माधव सरावगी और छत्तीसगढ़ के पेंड्रा इलाके के निवासी प्रियांशु साहू को पांच दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लाकर मंगलवार को आसनसोल अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी ने आरोपियों की 10 दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत ने उसे मंजूर कर आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेज दिया. सूत्रों के अनुसार कांड का सरगना फरार है. एएमसी के फर्जी चेक के जरिये निकासी की गयी 40 लाख रुपये की राशि कुल पांच खातों में भेजी गयी थी. जिनमें से उक्त दो आरोपियों का अकाउंट भी शामिल है. ये दोनों कृषि उत्पाद सामानों के कारोबारी हैं. पुलिस ने सारे खाते फ्रीज करा दिये हैं और कुछ राशि के अलावा सारी रकम इन खातों में पड़ी है. जो जल्द ही नगर निगम को मिल जायेगी. पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है.

गौरतलब है कि एएमसी के पीएनबी आसनसोल बाजार शाखा के खाते से फर्जी चेक से 40 लाख रुपये की निकासी पीएनबी के जबलपुर शाखा में हुई. जिसके लिए एएमसी के फर्जी चेक का उपयोग किया गया. इस निकासी से पहले गत 14 अक्तूबर को बैंक में एएमसी के खाते के साथ दिया गया मोबाइल नंबर भी फर्जी आवेदन के जरिये बदला गया. जिसके बाद 28 अक्तूबर को 40 लाख रुपये की निकासी हुई.

एक अकाउंट से चार अकाउंट में भेजा गया पैसा, सभी अकाउंट फ्रीज, सभी की तलाश जारी

सूत्रों के अनुसार एएमसी के पीएनबी आसनसोल शाखा के खाते का फर्जी चेक बनाकर 40 लाख रुपये की निकासी की गयी. फर्जी चेक का वही नंबर था जिस नंबर के चेक को गत 27 सितंबर को ओवरराइटिंग के कारण रद्द किया गया था. यह चेक एएमसी के पास ही है. फर्जी चेक जमा करके राशि माधव सरावगी के खाते में भेजी गयी. यहां से राशि दो और खातों में गयी. इन दोनों खातों से फिर दो अलग-अलग खातों में राशि गयी. पुलिस ने सभी खातों को फ्रीज करा दिया है. लगभग पूरी राशि इन खातों में ही पड़ी हुई है. उल्लेखनयी है कि 28 अक्तूबर को पैसे की निकासी हुई. 29 अक्तूबर को एएमसी को इसकी जानकारी मिली. 30 अक्तूबर को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज की गयी और दो नवंबर को दो आरोपी पकड़े गये. पांच दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लाकर दोनों आरोपियों को मंगलवार आसनसोल अदालत में पेश कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें