झाझा से आये डकैतों से पुलिस की मुठभेड़, दबोचे गये

बिहार के झाझा से चार बदमाश अपने उत्तर 24 परगना के एक सहयोगी के साथ दुर्गापुर स्टेशन बाजार में डाका डालने के इरादे से आये, मगर इसकी भनक लगते ही पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया और मुठभेड़ के फलस्वरूप उन सबको दबोच लिया. बदमाशों से मुठभेड़ में पुलिस टीम भारी पड़ी और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोकओवन थाने ले जाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 9:46 PM

दुर्गापुर.

बिहार के झाझा से चार बदमाश अपने उत्तर 24 परगना के एक सहयोगी के साथ दुर्गापुर स्टेशन बाजार में डाका डालने के इरादे से आये, मगर इसकी भनक लगते ही पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया और मुठभेड़ के फलस्वरूप उन सबको दबोच लिया. बदमाशों से मुठभेड़ में पुलिस टीम भारी पड़ी और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोकओवन थाने ले जाया गया. पुलिस टीम ने अदम्य साहस दिखाते हुए सारे बदमाशों को आग्नेयास्त्र व कारतूस के साथ दबोच लिया. आरोपियों के पास से दो नाइन एमएम पिस्टल एवं 10 राउंड कारतूस जब्त किये गये. पांच आरोपियों में से चार बिहार के झाझा के बाशिंदे हैं, जबकि एक आरोपी पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले का निवासी है. उनके नाम विजय शाह(70), रंजीत रविदास (42), संतोष दास(40), विक्की शाह (25) और दीपक दास(42) बताये गये हैं. इनमें दीपक दास उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम का निवासी है. गुरुवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपियों को चार दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि चार बदमाश बिहार के झाझा के गिद्धौर के रहनेवाले हैं. समझा जाता है कि इनके गिरोह का सरगना विजय शाह(70) है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 310 (5) -2023 एवं 25(1बी ) (ए) /35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो डकैतों का गिरोह बुधवार रात ट्रेन से दुर्गापुर स्टेशन पहुंचा था. फिर वहां से बड़ी डकैती करने के इरादे से ये लोग दुर्गापुर स्टेशन बाजार पहुंचे. वहां इन लोगों को एक अन्य बदमाश से मिलना था. लेकिन छठा बदमाश नहीं आया, जिससे ये लोग वहां से जाने लगे. इस बीच, दुर्गापुर पुलिस को भनक लग गयी कि बिहार के झाझा से कुछ बदमाश दुर्गापुर में उतरे हैं.

उसके बाद हरकत में आयी कोकओवन थाने की पुलिस टीम ने बदमाशों को घेर लिया. पुलिस टीम से बदमाशों की मुठभेड़ होने लगी. पुलिस के जांबाजों से बदमाशों की हाथापाई भी हुई, लेकिन आखिरकार पुलिस टीम भारी रही. आरोपियों को आग्नेयास्त्र के साथ सरेंडर करने को पुलिस टीम ने मजबूर कर दिया. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक गुप्ता ने बताया कि दुर्गापुर स्टेशन बाजार से सटे इलाके से पांचों बदमाशों को दबोच लिया गया. उनके पास से दो आग्नेयास्त्र व 10 राउंड कारतूस जब्त किये गये. बदमाशों को अदालत में पेश कर चार दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. ममले की पड़ताल में पुलिस लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version