16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों की ठगी का सरगना कोलकाता से अरेस्ट

निजी मेडिकल कॉलेज में दाखिला एवं पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर अलग-अलग लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में दुर्गापुर थाने की पुलिस ने मुख्य आरोपी को कोलकाता के पंचशायर थाना क्षेत्र के नयाबाद इलाके से दबोच लिया. उसका नाम अर्णव दास बर्मन(46) बताया गया है. गुरुवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को छह दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया.

दुर्गापुर.

निजी मेडिकल कॉलेज में दाखिला एवं पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर अलग-अलग लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में दुर्गापुर थाने की पुलिस ने मुख्य आरोपी को कोलकाता के पंचशायर थाना क्षेत्र के नयाबाद इलाके से दबोच लिया. उसका नाम अर्णव दास बर्मन(46) बताया गया है. गुरुवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को छह दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. आरोपी कोलकाता के पंचशायर थाना क्षेत्र के नयाबाद इलाके का बाशिंदा है. उसके खिलाफ बीते वर्ष आठ मार्च को आइपीसी की धारा 420/406/323/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. सूत्रों की मानें, तो अर्णव दास बर्मन पेशेवर जालसाज है. उस पर दुर्गापुर में दो अलग-अलग धोखाधड़ी के मामले दर्ज किये गये हैं. पहला मामला दुर्गापुर के एक छात्र को कोलकाता के नामी निजी मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर 78 लाख रुपये हड़पने और दूसरा मामला दुर्गापुर के एक व्यापारी से पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने के बहाने एक करोड़ रुपये ठगने से जुड़ा है. मिली जानकारी के मुताबिक अर्णव दास बर्मन ने बीते वर्ष दुर्गापुर के स्टील टाउनशिप के रहनेवाले एक दंपती के बेटे को कोलकाता के निजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दाखिला दिलाने का वादा किया था. उसके बदले में अर्णव ने उक्त युवक के पिता से बैंक के जरिए 78 लाख रुपये ले लिये थे. काफी समय बीत जाने के बाद भी मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं मिला और आरोपी से संपर्क में नहीं हो पा रहा था. तब दंपती को अपने ठगाने का आभास हुआ. फिर दंपती ने गत वर्ष आठ मार्च को दुर्गापुर थाने में आरोपी अर्णव दास बर्मन के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की. उसके आधार पर केस दर्ज कर पुलिस तफ्तीश में लग गयी. इस क्रम में पुलिस को यह भी पता चला कि इसी आरोपी ने दुर्गापुर के एक व्यापारी से पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये की ठगी की है. इसकी भी पीड़ित ने थाने में शिकायत कर रखी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस गहन पड़ताल में लग गयी. ठगी के दोनों ही मामलों में रुपयों का भुगतान बैंक के जरिये किया गया था. इसके बूते पुलिस, आरोपी की तलाश में लग गयी. अर्णव दास बर्मन के मोबाइल फोन का टावर लोकेट करते हुए पुलिस ने तीन बार संभावित ठिकाने पर दबिश दी, पर हर बार पुलिस को चकमा देकर शातिर फरार हो जा रहा था. उसके बाद धोखाधड़ी के मामले की जांच दुर्गापुर के पुलिस अधिकारी(एएसआइ) नजमुल हुड्डा को सौंपी गयी थी. तफ्तीश के क्रम में पुलिस को पता चला कि जालसाजी का मुख्य आरोपी कोलकाता में छिपा हुआ है. फिर दुर्गापुर थाने की पुलिस टीम कोलकाता पहुंची और छह दिनों तक सघन तलाशी अभियान चलाया. इस क्रम में बुधवार रात कोलकाता के पंचशायर थाना क्षेत्र की बहुमंजिला इमारत के एक फ्लैट में पुलिस टीम ने छापेमारी करके अर्णव दास बर्मन को दबोच लिया.

थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले विभिन्न थानों में पहले से दर्ज हैं. दुर्गापुर में धोखाधड़ी के दो मामलों में आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जालसाजी के गिरोह में उसके साथ और कौन-कौन लोग हैं, उनकी पहचान में पुलिस लग गयी है. आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ करते हुए उसके अन्य साथियों की धरपकड़ की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें