पुरुलिया पुलिस का पूजा गाइड मैप लॉन्च, उतरी पिंक मोबाइल टीम भी
जिले में किन-किन जगहों पर दुर्गापूजा के अहम पंडाल बनाये गये हैं, इसकी जानकारी देने के लिए जिला पुलिस ने मंगलवार को पूजा गाइड मैप जारी कर दिया. इस पूजा गाइड मैप को देख कर श्रद्धालु यह जान पायेंगे कि फलां मंडप कहां और किस जगह है और वहां किस तरह पहुंचा जा सकता है.
पुरुलिया.
जिले में किन-किन जगहों पर दुर्गापूजा के अहम पंडाल बनाये गये हैं, इसकी जानकारी देने के लिए जिला पुलिस ने मंगलवार को पूजा गाइड मैप जारी कर दिया. इस पूजा गाइड मैप को देख कर श्रद्धालु यह जान पायेंगे कि फलां मंडप कहां और किस जगह है और वहां किस तरह पहुंचा जा सकता है. मंगलवार को दोपहर पुरुलिया पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक(एसपी) अभिजीत बनर्जी व अन्य अधिकारियों ने पूजा गाइड मैप को लॉन्च किया. मौके पर पिंक मोबाइल वैन को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. मौके पर एसपी अभिजीत बनर्जी ने बताया कि दुर्गापूजा के मौके पर जिला के मुख्य चार स्थान पुरुलिया शहर, आद्रा शहर, नितूरिया व झालदा के लिए पूजा गाइड मैप लॉन्च किया गया. जिले के इन चार स्थानों पर बड़े पूजा पंडाल सजाये गये हैं. इस वर्ष भी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की है. पूजा गाइड मैप में एक ऐप का उल्लेख है, जिसे स्कैन करते ही आपको जिले के चार शहरों की दुर्गापूजा की पूरी जानकारी मिलेगी. साथ ही वहां जाने का रास्ता भी पता चलेगा.इसके अलावा कहां-कहां पुलिस कैंप हैं और जिला पुलिस के कंट्रोल रूम का नंबर होगा. साथ ही प्रखंड विकास अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस, बिजली व दमकल विभाग के अधिकारियों के भी नंबर होंगे. पूजा में ये विभाग 24 घंटा सहायता के लिए तत्पर रहेंगे. इसके अलावा पूजा में महिलाओं की सुरक्षा के लिए दो पिंक मोबाइल टीम गश्त करती रहेगी. अभी एक पिंक मोबाइल टीम पुरुलिया सदर प्रखंड में गश्त करेगी और दूसरी पिंक मोबाइल टीम रघुनाथपुर झालदा व मानबाजार अनुमंडल में बारी-बारी से जाकर गश्त करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है