आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पति को पुलिस रिमांड
आरोपी के खिलाफ अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करते हुए केस संख्या 241/24 के तहत भारतीय न्याय संहिता के 85/115(2)/351(2)/108 /31(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.
शनिवार को कालीगंज के आवास में महिला का फंदे से झुलता शव हुआ था बरामद दुर्गापुर. शहर के न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस ने एक महिला की मौत के मामले में उसके पति रणवीर सिकदार को गिरफ्तार किया. रविवार को आरोपी को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के बाद उसे चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. आरोपी के खिलाफ अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करते हुए केस संख्या 241/24 के तहत भारतीय न्याय संहिता के 85/115(2)/351(2)/108 /31(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शनिवार सुबह कलीगंज इलाके में रिंकी सिकदार नामक गृहिणी का फंदे से झूलता शव मिलने से सनसनी फैल गयी थी. महिला को विधाननगर महकमा अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. घटना के बाद मायके वालों ने रिंकी के पति रणवीर सिकदार पर हत्या का आरोप लगाया गया था. थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को अदालत में पेश किया. इस बारे में पुलिस ने बताया कि महिला के मौत के मामले में उसके पति को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है. फिलहाल मौत के कारणों की जांच शुरू की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है