30 लाख का लोन लेने के बाद उसे चुकाने में नाकाम रहने पर महाजन ने कराया था अगवा दो आरोपी मुर्शिदाबाद और एक कृष्णनगर का बाशिंदा, अपहरण में इस्तेमाल एसयूवी भी जब्त पुलिस रिमांड में भेजे गये तीनों आरोपी बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान के मेमारी थाना क्षेत्र के सातगाछी पश्चिमपाड़ा से वाहन व्यापारी के अपहरण कांड के बाद शिकायत मिलने के महज 24 घंटों के अंदर जिला पुलिस ने मामले का पटाक्षेप कर दिया. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपहर्ताओं के चंगुल से बंधक बनाये गये व्यापारी को छुड़ा लिया और मामले में तीन आरोपियों को दबोच लिया. यह जानकारी शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक(एएसपी) अर्क बनर्जी ने दी. बताया कि जिले के सातगछिया से अगवा वाहन व्यापारी जयंत घोष ने एक महाजन से व्यवसाय के सिलसिले में 30 लाख रुपये का लोन लिया था. उसे नहीं चुका पाने पर व्यापारी को महाजन ने कथित तौर पर अगवा करा लिया. अपहरण की घटना के बाद परिवार की शिकायत पर थाने में केस दर्ज कर जिला पुलिस ने जांच शुरू की. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटों के अंदर बंधक बनाये गये व्यवसायी को अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया गया. साथ ही तीन आरोपी दबोच लिये गये. उनके नाम सुखेन सूत्रधर अब्बास शेख व आलिम शेख बताये गये हैं. एएसपी ने बताया कि दो आरोपी मुर्शिदाबाद के रेजीनगर और एक कृष्णनगर के रहनेवाले हैं. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कृष्णानगर पुलिस व मुर्शिदाबाद पुलिस की मदद से की गयी. पुलिस ने बताया कि बर्दवान जिला अदालत में पेश करने पर तीनों आरोपियों को रिमांड में भेज दिया गया. रिमांड में तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. व्यापारी के अपहरण में इस्तेमाल एसयूवी भी जब्त कर ली गयी है. पता चला है कि सातगाछी के जयंत घोष ने व्यावसायिक काम के लिए 30 लाख रुपये का कर्ज महाजन से लिया था. उसे चुकाने के लिए महाजन की ओर से बराबर दबाव बनाया जा रहा था. लेकिन व्यापारी कर्ज की रकम नहीं चुका पा रहा था, उसके बाद महाजन ने कथित तौर पर व्यापारी को अगवा कर दिया. अपहरण के बाद घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालते हुए पुलिस ने पहले सुखेन सूत्रधर नामक आरोपी गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद अब्बास शेख व आलिम शेख नामक दो अन्य अपहर्ता मुर्शिदाबाद के रेजीनगर से दबोचे गये. उनके कब्जे से बंधक बनाये गये व्यापारी को छुड़ा लिया गया. जिला पुलिस पूरी घटना की जांच में लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है