पांडवेश्वर.
छठ उत्सव की तैयारी जोरों पर है. छठ व्रतियों के साथ-साथ प्रशासन भी अंतिम तैयारियों की निगरानी में जुटा हुआ है. पांडवेश्वर थाना प्रभारी राहुल देव मंडल और पांडवेश्वर बीडीओ वृष्टि हाजरा सहित अन्य अधिकारियों ने बुधवार को पांडवेश्वर ब्लॉक के केंद्रा पंचायत के रामनगर और पंचपांडव मंदिर से सटे अजय नदी के कई घाटों का दौरा किया. राहुल देव मंडल ने बताया कि इलाके के हर घाट का निरीक्षण किया जा रहा है. जिन नदी के घाटों पर खतरे की आशंका है, वहां खतरे से बचने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन घाटों पर पर्याप्त रोशनी के साथ-साथ प्रशिक्षित गोताखोरों के साथ ड्रोन से भी निगरानी की जायेगी. घाटों की तैयारी का जायजा लिया जा रहा है. गुरुवार को पहला अर्घ्य है. इसके पहले सभी छठ घाटों को पूरी तरह से तैयार करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है