बालू के पैसे के बंटवारे को लेकर हुई बमबाजी के बाद कांकड़तला के थाना प्रभारी क्लोज

जिले के कांकड़तला थाना क्षेत्र के जमालपुर में अवैध बालू खनन के पैसे के बंटवारे को केंद्र कर तृणमूल के दो गुटों में मंगलवार को हुई जबरदस्त बमबाजी की गाज कांकड़तला थाना प्रभारी पर गिरी. देर रात ही कांकड़तला थाना प्रभारी पूर्णेंदु विकास दास को क्लोज कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:47 PM

बीरभूम.

जिले के कांकड़तला थाना क्षेत्र के जमालपुर में अवैध बालू खनन के पैसे के बंटवारे को केंद्र कर तृणमूल के दो गुटों में मंगलवार को हुई जबरदस्त बमबाजी की गाज कांकड़तला थाना प्रभारी पर गिरी. देर रात ही कांकड़तला थाना प्रभारी पूर्णेंदु विकास दास को क्लोज कर दिया गया. उन्हें सिउड़ी पुलिस लाइन भेज दिया गया. कांकड़तला का फिलहाल दायित्व दुबराजपुर सर्किल इंस्पेक्टर शुभाशीष हालदार को दिया गया है. मंगलवार की घटना के बाद से गांव में पुलिस की गहन तलाशी शुरू हो गयी है. इतना बम और अस्त्र शस्त्र कहा से गांव में आया इसे लेकर पुलिस भी परेशान है. इधर घटना को लेकर जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने मीडिया को बताया कि जिले में कही भी अवैध बालू घाट नहीं चलेगा. केवल वैध बालू घाट ही रहेंगे. यदि अवैध बालू घाट होगा तो पुलिस को उसकी जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी और उस क्षेत्र के थाना प्रभारी पर इसकी गाज गिरेंगी. अनुब्रत मंडल के इस बयान के बाद जिले के सभी थाना प्रभारियों में हड़कंप मच गया है. कांकड़तला थाना प्रभारी पूर्णेंदु विकास दास को मंगलवार देर रात ही एक नोटिस जारी कर उन्हें क्लोज कर दिया गया. दुबराजपुर के सर्किल इंस्पेक्टर शुभाशीष हालदार को कांकड़तला थाने का जिम्मेदारी दी गयी है. जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने क्षेत्र में कानून और व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल उतारा है.

मंगलवार की बमबाजी की घटना में शेख सकतार अली नामक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार घायल के दाहिने पैर को काटना पड़ा है. घटना में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है. स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि अजय नदी से अवैध बालू खनन के बाद पैसे के बंटवारे को केंद्र कर ही तृणमूल कांग्रेस समर्थित दो गुटों में बमबाजी की घटना हुई थी.

इलाके के तृणमूल समर्थक उज्ज्वल कादरी और स्वपन सेन के बीच ही अवैध बालू खनन के पैसे को लेकर बमबाजी का आरोप है. दोनों पर ही अजय नदी से अवैध रूप से बालू खनन करने का आरोप है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्वपन सेन को मंगलवार की देर रात खैराशोल से गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, स्वपन सेन ने बमबाजी की घटना में शामिल होने से इनकार किया है. बुधवार सुबह से पुलिस गांव में गश्त लगा रही है. गांव से कई घरों से अस्त्र शस्त्र भी जब्त किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version