20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने पकड़ा अवैध लोहे से लदा वाहन, दो आरोपी गिरफ्तार

शहर के न्यू टाउनशिप थाने अधीन विधाननगर फांड़ी की पुलिस ने बीती रात मोचीपाड़ा से लगे आइटीआइ इलाके में छापेमारी करके अवैध लोहा से लदा वाहन जब्त कर लिया. साथ ही आरोपी मोहम्मद रजा खान एवं सागर आकुड़े को गिरफ्तार कर लिया.

दुर्गापुर.

शहर के न्यू टाउनशिप थाने अधीन विधाननगर फांड़ी की पुलिस ने बीती रात मोचीपाड़ा से लगे आइटीआइ इलाके में छापेमारी करके अवैध लोहा से लदा वाहन जब्त कर लिया. साथ ही आरोपी मोहम्मद रजा खान एवं सागर आकुड़े को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपियों को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. दोनों आरोपी मोचीपाड़ा से लगे कुसुमतला इलाके के बाशिंदे हैं. गाड़ी पर लदा करीब पांच क्विंटल अवैध लोहा जब्त किया गया.

इसमें कई लोहे के एंगल और लोहे के कीमती यंत्र हैं. पुलिस सूत्रों की मानें, तो विभिन्न प्लांट में लोहा चोरी की पुलिस को शिकायत मिल रही है. इसकी जांच में पुलिस ने अपने कई सूत्रों को लगा रखा है. मंगलवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर मोचीपाड़ा इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया था. अभियान के पिकअप वैन पकड़ा गया था. जांच के दौरान वैन में लदा लाखों का लोहा बरामद किया गया. इस दौरान वाहन में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के बाद चोरों ने बताया कि उक्त लोहा को गोपाल पुर एवं बासकोपा स्थित लोहा कांटा में बेचने के उद्देश्य से ले जा रहे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्गापुर के कई इलाकों में बंद फैक्टरी में दिन-रात चोरी की घटना घटती है.

चोरों का दल प्लांटों में घुसकर कीमती लोहे के सामानों को बेखौफ चोरी कर उसे शहर के विभिन्न कांटा पर बेच दिया करते हैं. दुर्गापुर के मोचीपाड़ा , बांसकोपा, गोपालपुर इत्यादि इलाकों से चोरी किये गये लोहे को खपाया जाता है. जांच कर रही पुलिस को मामले में लोहा चोर गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिली है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है. जल्द ही गिरोह के बाकी सदस्यों को भी दबोचा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें