हृदय रोग विशेषज्ञ रमण राज पॉक्सो एक्ट के तहत अरेस्ट, एक दिन की रिमांड

आसनसोल के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ को पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में आसनसोल की महिला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी चिकित्सक रमण राज को गुरुवार को आसनसोल पॉक्सो कोर्ट में पेश कर पुलिस ने पांच दिनों की रिमांड की मांग की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:53 PM
an image

आसनसोल.

आसनसोल के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ को पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में आसनसोल की महिला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी चिकित्सक रमण राज को गुरुवार को आसनसोल पॉक्सो कोर्ट में पेश कर पुलिस ने पांच दिनों की रिमांड की मांग की. कोर्ट ने एक दिन की रिमांड की मंजूरी देकर आरोपी को पुलिस के हिरासत में भेज दिया. वहीं इस घटना को लेकर शिल्पांचलवासी हतप्रभ हैं. गौरतलब है कि उक्त चिकित्सक शिल्पांचल में काफी लोकप्रिय है. मिली जानकारी के मुताबिक गत 14 नवंबर को एक नाबालिग चिकित्सक के सेनरेले रोड स्थित चेंबर में चिकित्सकीय परामर्श के लिए गयी थी. जहां चिकित्सक ने परामर्श के बाद नाबालिग को अपना निजी मोबाइल नंबर दिया था. दूसरे दिन 15 नवंबर को नाबालिग सीने में दर्द की शिकायत को लेकर चिकित्सक के क्लीनिक गयी थी. आरोप है कि चिकित्सक ने वहां उसके साथ कुछ आपत्तिजनक आचरण किया था. जिसके बाद नाबालिग ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. उसकी दादी ने घटना की शिकायत आसनसोल महिला थाने में की. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. घटना को लेकर नाबालिग सदमे में है. उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है. पीड़िता की वकील मीता मजूमदार ने दावा किया कि आरोपी ने इलाज के दौरान नाबालिग के साथ आपत्तिजनक आचरण किया था. पीड़िता ने परिजनों को बात बतायी. जिसके बाद परिजनों ने आसनसोल महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी. उसके बाद आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version