23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य आरोपी मधुसूदन बाग अरेस्ट लूट में इस्तेमाल हुई कार बरामद

दुर्गापुर में 1.01 करोड़ रुपये की लूटकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कांड का मुख्य सरगना और इस पूरे आपराधिक नेटवर्क से जुड़े सभी का गुरु मेदनीपुर निवासी मधुसूदन बाग को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बुधवार को उसे अदालत में पेश किया गया.

आसनसोल/दुर्गापुर.

दुर्गापुर में 1.01 करोड़ रुपये की लूटकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कांड का मुख्य सरगना और इस पूरे आपराधिक नेटवर्क से जुड़े सभी का गुरु मेदनीपुर निवासी मधुसूदन बाग को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बुधवार को उसे अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी ने सात दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत ने पांच दिनों की रिमांड मंजूर की. इस दिन पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. घटना के दिन जिस कार में सवार होकर मुकेश चावला एक करोड़ रुपये के साथ कोलकाता जा रहे थे और दोनों चालक उनके उतरते ही पैसे सहित कार लेकर फरार हो गये थे, वह कार रूपनारायणपुर पुलिस फांड़ी अंतर्गत डीएवी स्कूल के पीछे लावारिस पड़ी थी. लावारिस पड़ी कार की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस कार को अपने साथ ले गयी. चाबी भी कार में ही लगी थी. यह कार पुलिस के लिए सबसे बड़ा साक्ष्य है. अपराधियों ने यदि अपना फिंगर प्रिंट साफ नहीं किया होगा तो कार से फिंगरप्रिंट उनके लिए काफी घातक होगा. पुलिस उपायुक्त (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता ने बताया कि कार सहित रूपनारायणपुर में सील किये गये दोनों घरों की फॉरेंसिक टीम जांच करेगी. यहां से सारे सबूतों को इकट्ठा किया जायेगा.

गौरतलब है कि पांच सितंबर (गुरुवार) को दुर्गापुर के एनएच-19 पर पियाला मोड़ समीप दिल्ली के एक व्यवसायी से 1.01 करोड़ रुपये की छिनताई हुई थी. नकली रेड हुई और व्यवसायी मुकेश चावला के साथ गाड़ी में मौजूद मिर्जापुर (यूपी) निवासी मनोज सिंह को जांच के सिलसिले में नकली रेड टीम ने गाड़ी से उतारा और उस गाड़ी में मौजूद दो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गये. श्री चावला के अनुसार उस गाड़ी में एक काठ के बक्से में 1.01 करोड़ रुपये थे. श्री चावला दिल्ली से अपना पैसा डबल कराने की लालच में यहां आये थे. उन्हें लालच दिया गया था कि 50 लाख रुपये व्हाइट मनी के बदले तुरंत 65 लाख रुपये नकद मिलेगा. इसमें श्री चावला ने 50 लाख रुपये जिसके बैंक खाते में डाला था, वह व्यक्ति मेदनीपुर का मधुसूदन बाग है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने उसके सारे बैंक खाते सील कर दिये हैं.

मधुसूदन को लूट के इस कारोबार का गुरु मानते हैं इससे जुड़े शातिर

रूपनारायणपुर निवासी पृथ्वीराज ओसवाल, जिसके घर में दिल्ली के व्यवसायी को एक करोड़ रुपये नकद देकर कोलकाता के लिए रवाना किया गया था, उस पृथ्वी का गुरु है यह मधुसूदन. जिसके कारण इस धंधे से जुड़े सारे लोग मधुसूदन को गुरु मानते हैं. इसके एक नहीं दर्जन भर कारोबार हैं. पैसे डबल करने का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाकर लूटने के मामले में मधुसूदन का नाम कई बार सामने आया है. बीरभूम के मल्लारपुर थाने में इसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें