फरीदपुर : बमबाजी से दहला आरती ग्राम दर्जनों बदमाशों ने िकया तांडव, की मारपीट
मंगलवार देर रात फरीदपुर थाना क्षेत्र का आरती ग्राम तीन दर्जन से ज्यादा बदमाशों के तांडव व बमबाजी से दहल गया. रात में अचानक करीब 40 बदमाश गांव में आये और दो अलग-अलग घरों को लक्ष्य कर एक के बाद एक बमबाजी करने लगे.
दुर्गापुर.
मंगलवार देर रात फरीदपुर थाना क्षेत्र का आरती ग्राम तीन दर्जन से ज्यादा बदमाशों के तांडव व बमबाजी से दहल गया. रात में अचानक करीब 40 बदमाश गांव में आये और दो अलग-अलग घरों को लक्ष्य कर एक के बाद एक बमबाजी करने लगे. घरों व उनके आसपास जो भी मिला, उसे बदमाश पीटने लगे. घरों के सामने व पास ही खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गयी. देर रात की इस घटना के बाद क्षेत्र में उत्तेजना है. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया. आरोप है कि आइएनटीटीयूसी के स्थानीय नेता शेख नफीजुल की अगुवाई में इन बदमाशों ने तांडव मचाया. हालांकि लगाये जा रहे आरोप को उसने सिरे से नकार दिया है. कहा जा रहा है कि क्षेत्र में सिंडिकेट का वर्चस्व कायम करने के लिए यह हमला किया गया. बुधवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर सातों आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. सभी आरोपी आरती ग्राम के ही बाशिंदे हैं. उनके नाम शेख बिलाल(54), शेख साबिर हुसैन(37), ईद मोहम्मद(47), शेख हासू(34), शेख सुहराबी अली(35), शेख नूरुद्दीन(36) व काजी अजीजुल (32) बताये गये हैं. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता(बीएनएस) के अधीन केस नंबर 122 /24 के तहत 191( 2)/191(3 )/1 90/115 (2)/117 (2)/74 /351(2)/ 324 (2) एंड 3/4 इएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.कहा जा रहा है कि देर रात दर्जनों बदमाशों ने गांव में जिसे पाया, उसे ही पीटने लगे. यहां तक कि महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया. कुछ महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गये हैं. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव है. तांडव मचाने के बाद ज्यादातर बदमाश गांव से फरार हो गये. सूचना पाकर भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा और मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अगले दिन यानी बुधवार को सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष आरोप लगाया कि यह हमला स्थानीय आइएनटीटीयूसी नेता शेख नफीजुल के नेतृत्व में किया गया. इसलिए उसे और उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. आरती ग्राम के निवासी शेख जरू मंडल का इल्जाम है कि रात करीब 11:00 बजे शेख नफीजुल व उसके करीब 40 साथियों ने तांडव मचाया. कई बम धमाके किये. विस्फोट में उनकी गाड़ी का पहिया फूट गया. आरोप है कि क्षेत्र में जमीन-जायदाद के सिंडिकेट के पीछे शेख नफीजुल है. सिंडिकेट से जुड़े लोगों की ज्यादती का ग्रामीणों ने विरोध किया था. इसलिए देर रात गांव में हमला कर दहशत पैदा करने की कोशिश की गयी. ग्रामीणों ने दावा किया कि गांव में सिंडिकेट की रंगदारी बंद हो चुकी है. इसी खीझ से गांव में देर रात हमला किया गया. घायल नाजिरा बीबी व अजीजा बीबी ने कहा कि शेख नफीजुल ने अपने गुंडों ने हम लोगों को पिटवाया. उसके खिलाफ पुलिस को सख्त कदम उठाना होगा.
मालूम रहे कि अंडाल एयरपोर्ट के पास होने से आरती गांव में जमीन महंगी हो गयी है. यहां की जमीन बेचने के लिए भू-माफियाओं के कई गुट सक्रिय हैं, जो सिंडिकेट चलाते हैं. इनमें वर्चस्व को लेकर बीते कुछ वर्षों से लड़ाई होती आ रही है. सिंडिकेट के खिलाफ गांववाले लामबंद हो गये हैं. इससे भू-माफियाओं को दिक्कत हो रही है.उधर, आरोपों को शेख नफीजुल ने सिरे से नकार दिया है. तृणमूल श्रमिक नेता के मुताबिक उक्त घटना को लेकर उसे नाहक बदनाम किया जा रहा है. आइएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक ने कहा कि घटना के बारे में सुना है. शेख नफीजुल डीएसपी का सामान्य कर्मी है, कोई नेता नहीं हैं. अगर किसी के खिलाफ शिकायत है, तो पुलिस को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है