दुर्गापुर : चोरी का माल खरीदने के आरोप में स्वर्ण व्यवसायी समेत तीन गिरफ्तार

कोकओवन थाने की पुलिस ने दो दिन पहले वृद्धा की हार छिनताई के मामले में स्वर्ण व्यवसायी शुभम गुप्ता समेत छिनताई करने वाले दो बदमाशों साहिल वाल्मीकि एवं प्रेम कुमार बिंद को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 9:39 PM

दुर्गापुर.

कोकओवन थाने की पुलिस ने दो दिन पहले वृद्धा की हार छिनताई के मामले में स्वर्ण व्यवसायी शुभम गुप्ता समेत छिनताई करने वाले दो बदमाशों साहिल वाल्मीकि एवं प्रेम कुमार बिंद को गिरफ्तार किया. शुभम गुप्ता मामरा बाजार के सपना मार्केट का रहने वाला है बाकी दो आरोपी राहुल पल्ली इलाके के निवासी हैं. सोमवार अलग अलग मामलों में केस दर्ज कर सभी को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के बाद स्वर्ण व्यवसायी शुभम गुप्ता को तीन दिन एवं साहिल एवं प्रेम को चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. इस मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले चुकी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो दिन पहले थाना क्षेत्र के ऋषि अरविंद पल्ली इलाके में वृद्धा शोभा मुखर्जी का हार छिनताई कर बदमाश फरार हो गये थे. शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चंद घंटों में ही सिनेमा रोड इलाके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी का जेवर खरीदने वाले स्वर्ण व्यवसायी शुभम गुप्ता एवं घटना में शामिल दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि सभी को रिमांड पर लेकर छिनताई की घटना में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी हासिल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version