वृद्ध दंपती की मौत के मामले में बेटे व बहु को पुलिस रिमांड
दुर्गापुर के कोकओवन थाने की पुलिस ने वृद्ध दंपती की अस्वाभाविक मौत के मामले में पुत्र विप्लव बनर्जी (49) एवं बहु अपर्णा बनर्जी (40) को गिरफ्तार किया है. सोमवार को आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया.
दुर्गापुर.
दुर्गापुर के कोकओवन थाने की पुलिस ने वृद्ध दंपती की अस्वाभाविक मौत के मामले में पुत्र विप्लव बनर्जी (49) एवं बहु अपर्णा बनर्जी (40) को गिरफ्तार किया है. सोमवार को आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के पश्चात अभियुक्त बेटे एवं बहु को तीन दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के 108 /3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक थाना क्षेत्र के सागरभांगा ग्राम में दशहरे की रात एक आवास के बाथरूम में वृद्ध दंपती का फंदे से झूलता शव पाया गया था. मृतकों की पहचान निर्मलेंदु बनर्जी (82) एवं इला बनर्जी (74) के तौर पर की गयी. घटना को लेकर मृतकों की पुत्री चैताली बनर्जी ने अपने ही भाई विप्लव बनर्जी एवं भाभी अपर्णा बनर्जी पर संपत्ति की खातिर हत्या करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल से अभियुक्त बेटे एवं बहू को हिरासत में ले लिया था. इस बारे में एसीपी दुर्गापुर सुबीर राय ने बताया कि दंपती की मौत के मामले में बेटे एवं बहु को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है