पुलिस की गिरफ्त में आये लोहा चोरी के दो और आरोपी
शहर के न्यू टाउनशिप थाने के अधीन विधाननगर फांड़ी की पुलिस ने लोहा चोरी के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके नाम विनय हाजरा व संजय बाउरी बताये गये हैं. गुरुवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपियों को दो दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया.
दुर्गापुर.
शहर के न्यू टाउनशिप थाने के अधीन विधाननगर फांड़ी की पुलिस ने लोहा चोरी के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके नाम विनय हाजरा व संजय बाउरी बताये गये हैं. गुरुवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपियों को दो दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. दोनों आरोपी खैरशोल के हाजरापाड़ा के रहनेवाले हैं. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के 303(2)/ 317 (2) / 3 17 (4 )/317( 5)/61 (2)बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है. ध्यान रहे कि लोहा चोरी गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस दो दिन पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. मंगलवार रात मोचीपाड़ा से लगे आइटीआइ इलाके में छापेमारी करके अवैध लोहा से लदा चौपहिया वाहन जब्त करते हुए मोहम्मद राजा खान एवं सागर आकुड़े को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान उनके पास से करीब पांच क्विंटल गैरकानूनी लोहा जब्त किया गया है. बुधवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश कर उन्हें पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. रिमांड में उनसे पूछताछ के दौरान विनय हाजरा व संजय बाउरी के नाम सामने आये थे. उसके बाद पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को भी दबोच लिया. सूत्रों की मानें, तो विभिन्न प्लांट में हो रही लोहा चोरी को रोकने के लिए पुलिस तत्पर है. गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात मोचीपाड़ा इलाके में छापेमारी कर पिकअप वैन पकड़ा गया था. तलाशी में वैन पर लदा लाखों का लोहा बरामद किया गया. उस वाहन में सवार दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. उसके बाद मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया. अब तक मामले में कुल चार आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. मामले की तफ्तीश में पुलिस लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है