रानीगंज पुलिस ने डकैती की योजना बनाते दो आरोपियों को किया अरेस्ट

बख्तारनगर एचपी गैस गोदाम के पास डकैती की योजना बनाने वाले कुख्यात गिरोह के दो और सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रानीगंज थाने की पीसी पार्टी ने शिशु बागान स्टेडियम के पास एक छापेमारी में इमरान खान उर्फ कल्लू (37) और मोहम्मद जुबेर को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 9:51 PM

रानीगंज.

बख्तारनगर एचपी गैस गोदाम के पास डकैती की योजना बनाने वाले कुख्यात गिरोह के दो और सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रानीगंज थाने की पीसी पार्टी ने शिशु बागान स्टेडियम के पास एक छापेमारी में इमरान खान उर्फ कल्लू (37) और मोहम्मद जुबेर को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी बख्तारनगर जंगल में छिपे हुए थे. इमरान खान उर्फ कल्लू रानीगंज के धोबी मोहल्ले का रहने वाला कुख्यात बदमाश है. जबकि मोहम्मद जुबेर रोनाई मजार शरीफ का रहने वाला है. रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से हथियार भी बरामद किये गये हैं. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों पर रानीगंज थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

उन्हें पहले भी कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस का दावा है कि इन आरोपियों को एक और डकैती करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे एक बड़ी डकैती को विफल किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version