15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्महत्या को उकसाने के केस में आरोपी फरार, पिता गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

पूर्व बर्दवान के जमालपुर थाना क्षेत्र के काटा गोड़िया गांव में एक किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में फरार आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर थाने में केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस आरोपी के घर गयी, तो वहां वह नहीं मिला.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान के जमालपुर थाना क्षेत्र के काटा गोड़िया गांव में एक किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में फरार आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर थाने में केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस आरोपी के घर गयी, तो वहां वह नहीं मिला. निर्धारित समय-सीमा के अंदर आरोपी ने सरेंडर नहीं किया, तो उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस से पीड़ित परिवार ने बताया है कि उनकी बेटी के फोटो में आपत्तिजनक हेरफेर कर उससे आरोपी पांच लाख रुपये मांग रहा था. रुपये नहीं देने पर आरोपी ने उस फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी भी दी थी. पीड़ित परिवार के मुताबिक ब्लैकमेलिंग से परेशान बच्ची ने घर में खुदकुशी कर ली. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी के पिता शेख मोशीहार को गिरफ्तार कर लिया. बर्दवान जिला अदालत में पेश करने पर आरोपी को सात दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. घटना के बाद से मुख्य आरोपी बंटी फरार है, जिसे पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है.

आरोप है कि सातवीं कक्षा की छात्रा सोहाना मल्लिक(13) को उसकी आपत्तिजनक मुद्रा वाला फोटो दिखा कर आरोपी ब्लैकमेल कर रहा था. पीड़ित परिवार के मुताबिक बेटी की परेशानी का पता चलने पर वे लोग आरोपी युवक के घर भी गये थे, लेकिन वहां बाप-बेटा कुछ भी समझने के बजाय मारपीट पर उतारू हो गये. इधर, मानसिक रूप से परेशान किशोरी ने घर में फांसी लगा ली. रिमांड में आरोपी के पिता से पुलिस पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें