22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब भराई में दबंग प्रोमोटर विल्सन गिरफ्तार

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) में कोहराम मचा हुआ है. कांकसा थाना इलाके से लोहा तस्करी के मामले में तृणमूल के दो नेता सुभाशीष पांजा और अरविंद नंदी की गिरफ्तारी के एक दिन बाद ही आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने राज्य में तृणमूल के एक बड़े कद के नेता के करीबी मानेजाने वाले इलाके के दबंग प्रोमोटर एतराम आजमी उर्फ विल्सन को तालाब भराई के एक मामले में गिरफ्तार किया. शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया.

आसनसोल.

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) में कोहराम मचा हुआ है. कांकसा थाना इलाके से लोहा तस्करी के मामले में तृणमूल के दो नेता सुभाशीष पांजा और अरविंद नंदी की गिरफ्तारी के एक दिन बाद ही आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने राज्य में तृणमूल के एक बड़े कद के नेता के करीबी मानेजाने वाले इलाके के दबंग प्रोमोटर एतराम आजमी उर्फ विल्सन को तालाब भराई के एक मामले में गिरफ्तार किया. शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी ने सात दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत ने पांच दिनों का रिमांड मंजूर किया. पलासडीहा इलाके में एक तालाब भराई के मामले में आसनसोल नगर निगम बोरो पांच के सहायक अभियंता इंद्रजीत कोनार की शिकायत पर आसनसोल नॉर्थ थाना में 14 अगस्त 2024 को कांड संख्या 395/24 में डब्ल्यूबीआईएफ एक्ट 1984 की 17A(1) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी. जिसमें पलासडीहा के श्यामल कृष्ण राय और तापस नंदी को नामजद आरोपी बनाया गया था. जांच के बाद पुलिस को विल्सन की संलिप्ता सामने आने पर उसे गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को नवान्न में बैठक के दौरान कोयला व बालू के अवैध कारोबार को लेकर काफी नाराजगी जतायी. पुलिस को इसपर कार्रवाई करने के लिए सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इसप्रकार के करोबार के साथ युक्त कोई भी हो उसे कानून के दायरे में लाकर कार्रवाई करें. इसके बाद से ही एडीपीसी में हलचल मच गयी. बाराबनी थाना के प्रभारी को सस्पेंड किया गया और कांकसा थाना प्रभारी को कंपलसरी वेटिंग में भेज दिया गया. पुलिस ने अपनी कार्रवाई भी तेज कर दी अवैध कारोबार से जुड़े तृणमूल नेताओं की भी गिरफ्तारी शुरू कर दी. तृणमूल के प्रदेश सचिव वी.शिवदासन दासू ने कहा कि विल्सन के साथ पार्टी का कोई लेनादेना नहीं है और वह पार्टी का कार्यकर्ता भी नहीं है. उसका क्या कारोबार है नहीं पता. पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है. विल्सन की गिरफ्तारी से पुलिस ने यह मैसेज दे दिया है कि कोई भी हो यदि गलत गतिविधि के साथ लिप्त है तो पुलिस उसे छोड़ेगी नहीं. आगामी दिनों में कुछ और भी बड़े हस्तियों की गिरफ्तारी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें