जामुड़िया : डिवाइडर से टकरायी तेज रफ्तार बाइक, चालक घायल

जामुड़िया में नेशनल हाईवे 19 नॉर्थ बुक मोड़ पर तेज रफ्तार एक बाइक के डिवाइडर से टकराने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार आसनसोल से रानीगंज की ओर आ रहे पल्सर चला रहा एक व्यक्ति तेज गति से राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नॉर्थ बुक मोड़ पर रखे सीमेंट डिवाइडर से टकरा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 9:34 PM

जामुड़िया.

जामुड़िया में नेशनल हाईवे 19 नॉर्थ बुक मोड़ पर तेज रफ्तार एक बाइक के डिवाइडर से टकराने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार आसनसोल से रानीगंज की ओर आ रहे पल्सर चला रहा एक व्यक्ति तेज गति से राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नॉर्थ बुक मोड़ पर रखे सीमेंट डिवाइडर से टकरा गया. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल रानीगंज निवासी सुदर्शन शेख है. हादसा मंगलवार दोपहर को हुआ जब वह रानीगंज की ओर जा रहा था. सुदर्शन ने हेलमेट पहन रखा था और उसका एक दोस्त बाइक पर पीछे बैठा था. हालांकि बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति को चोट नहीं आई. सुदर्शन के सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद श्रीपुर फांड़ी पुलिस और जामुड़िया ट्रैफिक पुलिस की मदद से घायल व्यक्ति को आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version