50 लाख व्हाइट मनी लेकर 65 लाख का किया भुगतान, पहले से ही तैयार थी लूट की योजना

दुर्गापुर में एक करोड़ रुपये की लूट के मामले में नया मोड़ आया है. दिल्ली के व्यापारी से 50 लाख रुपये व्हाइट में लेकर 65 लाख रुपये का भुगतान किया गया था. यह पैसा लेकर कोलकाता जाने के दौरान 35 लाख रुपये और दिये गये कि वहां ये रुपये कोई कलेक्ट कर लेगा. कुल एक करोड़ रुपये की यह राशि रास्ते में लूटने की योजना पहले से ही तैयार थी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:30 PM

आसनसोल/रूपनारायणपुर.

दुर्गापुर में एक करोड़ रुपये की लूट के मामले में नया मोड़ आया है. दिल्ली के व्यापारी से 50 लाख रुपये व्हाइट में लेकर 65 लाख रुपये का भुगतान किया गया था. यह पैसा लेकर कोलकाता जाने के दौरान 35 लाख रुपये और दिये गये कि वहां ये रुपये कोई कलेक्ट कर लेगा. कुल एक करोड़ रुपये की यह राशि रास्ते में लूटने की योजना पहले से ही तैयार थी. जिसे दुर्गापुर में अंजाम दिया गया. कोलकाता से यह पैसा हवाला के जरिये दिल्ली भेजे जाने की योजना थी. इसकी जांच में पुलिस जुट गयी है. सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर फोकराडी इलाके में पृथ्वी जायसवाल के घर पर इस पैसे का लेनदेन हुआ और यहीं से अमित सिंह, मनोज सिंह और दो चालकों के साथ मुकेश चावला कोलकाता के लिए निकले थे. सोमवार को दुर्गापुर और सालानपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से रूपनारायणपुर इलाके में पृथ्वी जायसवाल और उसके सहयोगी अजय दास के घर पर छापेमारी की. दोनों पहले से ही फरार थे. तलाशी के दौरान पृथ्वी के घर से अवैध हथियार बरामद हुआ. घर पृथ्वी की पत्नी के नाम पर होने के कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पृथ्वी और उसके सहयोगी अजय के घर से पुलिस ने कुल पांच चार चक्का और आठ दो चक्का वाहन जब्त किये. गौरतलब है कि दिल्ली के व्यवसायी से दुर्गापुर इलाके में गुरुवार शाम को 1.01 करोड़ रुपये की लूट हुई. इस लूट में पुलिस अधिकारी, सीआइडी के पूर्व पुलिस अधिकारी के अलावा अन्य लोग भी शामिल थे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और छह आरोपियों को अरेस्ट किया. दो को रिमांड पर लिया गया. जांच के दौरान पुलिस को काफी अहम जानकारी हाथ लगी जो चौकाने वाली थी. पुलिस ने सबूतों के आधार पर पूरे मामले को सुलझाने का प्रयास किया. हालांकि अभी भी मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पैसा डबलिंग का लालच देकर फंसाते थे ग्राहक, पैसा देकर रास्ते में ही लेते हैं लूट

दुर्गापुर एक क0रोड़ रुपये लूट कांड में जो बात सामने आयी है वह सभी को हैरान कर देगी. सूत्रों के अनुसार दिल्ली के कारोबारी को 50 लाख व्हाइट मनी के बदले 65 लाख रुपये का भुगतान करने का लालच देकर फंसाया गया. दिल्ली के कारोबारी का मित्र अमित सिंह है. जिसने पैसे का लेनदेन कराया. इस पैसे को लेकर कोलकाता जाना था. कोलकाता से यह पैसा दिल्ली भेजना था. पुलिस को शक यहीं हुआ कि दिल्ली का कारोबारी ने यहां पैसे का भुगतान किया और फिर पैसा लेकर कोलकाता जा रहा है. पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला सामने आया. सफेद पैसे को काले पैसे में कनवर्ट करने का कारोबार चल रहा था. कोलकाता से यह पैसा हवाला के जरिये दिल्ली भेजना था. हवाला का खर्चा काटकर भी 65 लाख रुपये में से काफी पैसे बचते. एक दिन में पचास लाख निवेश करके पांच से 10 लाख रुपये आय करने के लालच में दिल्ली का कारोबारी फंस गया. उसे नहीं पता था कि यह पैसा रास्ते में ही लूटा जानेवाला है. इस तरह के अनेकों कारोबारियों से लूट की बात सामने आ रही है. जिसकी शिकायत दर्ज नहीं हुई है.

पृथ्वी जायसवाल बहुत कम समय मे काफी तेजी से आया ऊपर, था पुलिस के राडार पर

एचसीएल के श्रमिक का पुत्र पृथ्वी बहुत कम समय में काफी तेजी से ऊपर आया था. पहले वह छोटे-मोटे अपराधों में लिप्त रहता था. पुलिस के साथ उसका काफी पुराना संपर्क है. बंद हुई केबल्स संस्था के आवासों में उसके रेस्तरां हैं. सूत्रों के अनुसार यहां काफी कुछ होता है. पृथ्वी का दूसरे राज्यों में काफी मजबूत कनेक्शन बना हुआ है. जिसके कारण ही उसके रुतबे के झांसे में बड़े-बड़े कारोबारी आकर फंस रहे हैं. पुलिस जांच में जुटी है कि इतना पैसा इसके पास कहां से आया. काफी बड़े-बड़े लोगों के गुड बुक में रहकर वह यह कार्य करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version