स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस ने सुरक्षा का लिया जायजा, दिया आश्वासन
पुलिस अधिकारियों ने किया स्कूल का भी दौरा
रानीगंज. आरजी कर की घटना के बाद राज्य प्रशासन की तरफ से अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केंद्रों की सुरक्षा बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को रानीगंज के बल्लभपुर स्थित बेलुनिया ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में रानीगंज थाने के पुलिस अधिकारियों ने दौरा किया. रानीगंज थाने के प्रभारी विकास दत्ता एवं बल्लभपुर पुलिस फांड़ी के प्रभारी सोमेन बनर्जी ने स्वास्थ्य केंद्र की महिला कर्मचारियों और प्रभारी से बात की और जानने की कोशिश की कि उन्हें किस तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन हमेशा उनके साथ है और किसी भी समस्या के होने पर वह तुरंत उनकी मदद के लिए हाजिर हो जायेंगे. वे बिना किसी डर के अपने जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते रहें. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने रानीगंज के बल्लभपुर स्थित रामगोपाल सर्राफ विद्यालय का दौरा किया. उन्होंने स्कूल प्रबंधन से जुड़े व्यक्तियों से बातचीत की और वहां पर सुरक्षा से संबंधित पहलुओं की जांच की. इस बारे में स्कूल के प्रधानाध्यापक शांतनु राय ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने स्कूल के प्रबंधन से जुड़े लोगों से बात की और स्कूल में सुरक्षा संबंधी परेशानियों के बारे में जानकारी हासिल की. स्कूल प्रबंधन की तरफ से पुलिस अधिकारियों को बताया गया कि फिलहाल इस तरह की कोई समस्या नहीं है लेकिन अगर एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर दी जाये तो किसी भी अप्रिय घटना होने पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है. शांतनु राय ने बताया कि फिलहाल स्कूल परिसर और आसपास के इलाके में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है