भाजपाइयों को पानागढ़ स्टेशन पर पुलिस ने की रोकने की कोशिश
भाजपा ने लगाया राज्य में तानाशाही शासन का आरोप
पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को कोलकाता में नबान्न अभियान के लिए जाते समय कांकसा थाऐ की पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. इस बीच पुलिस के साथ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की आंशिक झड़प भी हुई. लेकिन पुलिस, भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने में सफल नहीं रही. कार्यकर्ता और नेता डाउन कोलफील्ड एक्सप्रेस से हावड़ा के लिए रवाना हो गये. इस दौरान इन कार्यकर्ताओं के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज मौजूद था. उल्लेखनीय है कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के प्रतिवाद में राज्य सचिवालय, नबान्न के घेराव का अभियान कार्यक्रम पश्चिम बंगाल छात्र समाज द्वारा रखा गया था. पुलिस ने कांकसा से नबान्न अभियान के लिए कोलकाता रवाना होने से पहले बर्दवान सदर भाजपा पार्टी के उपाध्यक्ष रमन शर्मा और उनके कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. लेकिन इसके बावजूद पश्चिम बंगाल छात्र समाज और बीजेपी के कई कार्यकर्ता ट्रेन से कोलकाता के लिए रवाना हो गये. वह राष्ट्रीय ध्वज लेकर कोलकाता जाते दिखे. पुलिस की इस भूमिका को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य की मौजूदा हालत को देखते हुए यह साफ हो गया है कि राज्य में तानाशाही सरकार चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है