दो विद्यार्थी घर पर ही भूल गये एडमिट कार्ड, ट्रैफिक पुलिस ने की मदद

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के मलानदिघी अंचल में सोमवार को दो माध्यमिक परीक्षार्थी अपने घर पर ही अपना एडमिट कार्ड भूल गये थे. परीक्षा सेंटर पहुंचने के बाद उन्हें अपनी गलती समझ में आयी. इसके बाद कांकसा ट्रैफिक गार्ड की पुलिस ने उक्त दोनों विद्यार्थियों की मदद की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 9:33 PM

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के मलानदिघी अंचल में सोमवार को दो माध्यमिक परीक्षार्थी अपने घर पर ही अपना एडमिट कार्ड भूल गये थे. परीक्षा सेंटर पहुंचने के बाद उन्हें अपनी गलती समझ में आयी. इसके बाद कांकसा ट्रैफिक गार्ड की पुलिस ने उक्त दोनों विद्यार्थियों की मदद की. उक्त छात्रों के घर पहुंच कर उनका एडमिट कार्ड समय पर लाकर मदद की गयी. ट्रैफिक पुलिस के इस कार्य को लेकर माध्यमिक परीक्षार्थियों ने आभार जताया है. उल्लेखनीय है कि कांकसा मलानदिघी उच्च विद्यालय के दो परीक्षार्थियों के अपना एडमिट कार्ड भूल जाने के मामले की जानकारी मिलने पर उक्त छात्र को ट्रैफिक गार्ड पुलिस के सिविक वॉलंटियर अमरनाथ मुखर्जी अपनी बाइक पर बैठाकर कुलड़िहा बागानपाड़ा पहुंचे. घर से एडमिट कार्ट के साथ छात्र को समय पर परीक्षा सेंटर पहुंचाया. वहीं ट्रैफिक गार्ड के एएसआइ प्रवीन कुमार पात्र ने भी एक विद्यार्थी को अपने वाहन से घर पहुंचा कर उसका एडमिट कार्ड लेकर छात्र को परीक्षा सेंटर तक पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version