परीक्षा देने आयी युवती ने मांगी मदद, तो बाइक पर बैठाकर कोलकाता में पुलिसवालों ने किया ऐसा काम
कई बार ऐसा होता है कि आप पुलिस को अपना रक्षक मानते हैं और वह भक्षक बन जाता है. आधी रात को एक युवती के साथ कोलकाता में पुलिसवालों ने जो किया, उससे उसका पुलिस से भरोसा ही उठ गया...
कोलकाता (विकास कुमार गुप्ता): पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दो पुलिस वालों ने एक अकेली युवती के साथ गंदा काम किया. प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए आसनसोल से कोलकाता आयी युवती ने पुलिसवालों से मदद मांगी. एक बाइक पर दो पुलिसवालों ने उसे बीच में बैठाया और रास्ते में उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी.
देर रात सुनसान सड़क पर वर्दीधारी पुलिस वालों को भरोसा एवं विश्वास का प्रतीक माना जाता है. लेकिन ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसवालों पर भरोसा करना युवती को भारी पड़ गया. घटना करुणामयी बस स्टैंड के पास शनिवार रात एक बजे के करीब की है. 25 वर्षीय युवती को गंतव्य स्थल तक पहुंचा देने के नाम पर दोनों पुलिसकर्मियों ने उससे छेड़खानी शुरू कर दी.
युवती ने थाना में इसकी शिकायत की. आरोपी पुलिसकर्मियों की पहचान असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) संदीप कुमार पाल और सिविक वॉलेंटियर अभिषेक मालाकार के रूप में हुई है. पीड़िता की शिकायत पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-
प्रतियोगी परीक्षा के लिए देर रात एक बजे बस से आसनसोल से करुणामयी पहुंची थी युवती
-
ट्रांसपोर्ट का कोई साधन नहीं मिला, तो पास से गुजर रहे दो पुलिसवालों से मांगी थी मदद
-
पीड़िता का आरोप, गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के नाम पर रास्ते में दोनों ने की छेड़खानी
आरोपी एएसआई संदीप को सस्पेंड कर दिया गया है. सिविक वॉलेंटियर अभिषेक को बर्खास्त कर दिया गया है. दोनों विधाननगर कमिशनरेट में ट्राफिक विभाग में पोस्टेड हैं. इनके खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है.
Also Read: पुलिस की वर्दी में आये अपराधियों ने व्यवसायी से लूटे 20 लाख, छपरा से पैसा लेकर लौट रहा था कोलकाता
क्या था मामला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने अपनी शिकायत में विधाननगर नॉर्थ थाना की पुलिस को बताया कि आसनसोल से परीक्षा देने के लिए शनिवार रात 11 बजे वह बस से सॉल्टलेक के करुणामयी बस स्टैंड पहुंची थी. उसे उल्टाडांगा की तरफ जाना था. उनके साथ बस में आये सभी लोग अपने-अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हो गये. उसे कोई वाहन नहीं मिला. इंतजार करते-करते रात के एक बज गये.
अचानक वहां से बाइक पर गुजर रहे दो पुलिसकर्मियों पर विश्वास कर उनसे मदद मांगी और उल्टाडांगा क्रॉसिंग पहुंचा देने का निवेदन किया. पीड़िता ने कहा है कि दोनों पुलिसवालों ने उसे तीसरी सवारी के तौर पर अपनी बाइक पर बैठा लिया. उसे गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के नाम पर अन्य जगहों पर बाइक से घुमाया और उसके साथ रात में छेड़खानी की. पीड़िता ने कहा है कि दत्ताबाग के पास उसे बाइक से उतार दिया गया. दोनों पुलिसवालों ने धमकी दी कि वह अपनी जुबान बंद रखे.
दोस्त की मदद से कसबा थाना पहुंची पीड़िता
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि बाइक से उतरने के बाद गरफा इलाके में उसने अपने दोस्त को सारी कहानी बतायी. रूबी चौराहे के पास वह दोस्त से मिली. वहां से दोनों कसबा थाना पहुंचे और पूरी घटना बयां करते हुए लिखित शिकायत दर्ज करायी. कसबा थाना के पुलिसकर्मी पीड़िता को अपनी गाड़ी में बैठाकर घटनास्थल पर ले गये. वारदात स्थल विधाननगर नॉर्थ थाने में होने के कारण शिकायत की कॉपी विधाननगर नॉर्थ थाना के पुलिस अधिकारियों को दी गयी.
आरोपियों के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई : पुलिस
विधाननगर कमिश्नेट के डीसी (हेडक्वार्टर) सूर्यप्रताप यादव ने बताया कि उस समय ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की शिनाख्त हो चुकी है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमवार को दोनों को अदालत में पेश किया जायेगा. आरोपी पुलिसकर्मियों में से एक को सस्पेंड कर दिया गया है, तो दूसरे को बर्खास्त किया गया है. मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गयी है. पीड़िता का अदालत में जल्द बयान दर्ज कराने के लिए सोमवार को अदालत में इसका आवेदन किया जायेगा.
Posted By: Mithilesh Jha