9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 लाख की नकदी के साथ चार अरेस्ट

अंडाल एयरपोर्ट संलग्न इलाके से रविवार देर संध्या पुलिस ने 20 लाख नगदी और हथियारों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. जांच के दौरान बड़ी राशि के साथ चार मोबाइल एवं एक महंगी कार भी पुलिस ने बरामद की. प्राथमिक स्तर पर पुलिस इसे डकैती के इरादे से एकजुट होने की बात मान रही है.

दुर्गापुर.

अंडाल एयरपोर्ट संलग्न इलाके से रविवार देर संध्या पुलिस ने 20 लाख नगदी और हथियारों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. जांच के दौरान बड़ी राशि के साथ चार मोबाइल एवं एक महंगी कार भी पुलिस ने बरामद की. प्राथमिक स्तर पर पुलिस इसे डकैती के इरादे से एकजुट होने की बात मान रही है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के बाद सभी आरोपियों को तीन दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. पकड़े गये आरोपियों में नलहटी निवासी सागर यादव, कजरा कोलियरी निवासी राकेश बर्नवाल, परसिया कोलियरी निवासी प्रिंस विश्वकर्मा एवं अविनाश कुमार नोनिया बताये गये हैं. इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की केस संख्या 454/24 के तहत 310 (4)/310(5 ) ऑफ बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

क्या है मामला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार की देर संध्या अंडाल थाने की पुलिस पैट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान एयरपोर्ट के नजदीक सुनसान जगह पर चार पहिया वाहन में चार युवकों को संदिग्ध स्थिति में देखकर पुलिस को संदेह हुआ. पुलिस उनसे पूछताछ करने लगी. उनकी बातचीत में विरोधाभास पाये जाने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली. जांच में कार से 20 लाख नगदी की बरामदगी देखकर पुलिस सन्न रह गयी. पुलिस ने मौके से चार मोबाइल भी बरामद किये. इन युवकों के पास से 20 लाख रुपये की इतनी बड़ी राशि कहां से आई इसकी जांच की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि अंडाल एयरपोर्ट जिले का प्रमुख स्थान है. जहां राज्य के विभिन्न अंचलों के साथ-साथ करीब राज्य झारखंड से काफी लोग देश के विभिन्न राज्यों के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिया आते हैं. अंडाल एयरपोर्ट क्षेत्र में इस घटना के सामने आने से पुलिस गंभीरता से इसकी जांच करके इसकी तह तक जाना चाहती है.

इस बारे में पुलिस उपायुक्त (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता ने बताया कि 20 लाख की नकदी के साथ चार युवकों को पकड़ा गया है. इतनी बड़ी राशि उनके पास से कहां से आई एवं किस उद्देश्य से सभी इतनी बड़ी राशि को लेकर बैठे थे? यह जांच का विषय है. फिलहाल आरोपियों को रिमांड पर लेकर जांच शुरू की गयी है. अंडाल के एसीपी िपंटू साहा ने बताया कि पकड़े गये युवको के पास से धारदार हथियार, हथौड़ी और रस्सी बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें