कोलियरी में प्रोन्नति के विरोध पर पिटा एचएमएस नेता
इसीएल के केंदा क्षेत्र के छोरा 7/9 पिट कोलियरी में एचएमएस के शाखा सचिव विजय यादव ने पदोन्नति में अनियमितता के खिलाफ आवाज उठायी, जिससे उनकी कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (केकेएससी) समर्थित सिक्यूरिटी गार्ड ने पीट दिया. हालांकि बवाल बढ़ने पर उस सुरक्षाकर्मी के बचाव में केकेएससी उतर गयी.
अंडाल.
इसीएल के केंदा क्षेत्र के छोरा 7/9 पिट कोलियरी में एचएमएस के शाखा सचिव विजय यादव ने पदोन्नति में अनियमितता के खिलाफ आवाज उठायी, जिससे उनकी कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (केकेएससी) समर्थित सिक्यूरिटी गार्ड ने पीट दिया. हालांकि बवाल बढ़ने पर उस सुरक्षाकर्मी के बचाव में केकेएससी उतर गयी. एचएमएस छोरा 7/9 पिट कोलियरी के शाखा सचिव विजय यादव ने बताया कि भूमिगत खदान में प्रत्यक्ष पाली में 16 ट्रमरों की दरकार होती है, काम होने से कभी-कभी उत्पादन पर भी असर पड़ता है, उसके बाद भी कोलियरी प्रबंधक ने दो ट्रमरों को सर्फेस में दूसरे काम में डायवर्ट कर दिया, जबकि जिन कर्मचारियों को डायवर्ट किया है, वो जूनियर हैं. ऐसा सीनियर्स की अनदेखी कर किया गया. एजेंट ने कहा कि जीएम के निर्देश पर ऐसा किया गया, जबकी 40 मजदूरों को बीते एक दशक से प्रोन्नत नहीं किया गया है.लगभग पांच साधारण मजदूरों को तीन साल से अधिक समय से प्रमोशन नहीं दिया गया है, जबकि इसके लिए अधिसूचना जारी होने पर कर्मचारी आवेदन करता है. विजय ने बताया कि पदोन्नति में अनियमितता के खिलाफ एजेंट ऑफिस के सामने बैठे थे. तब कोलियरी का सुरक्षा गार्ड तन्मय मंडल चार-पांच लोगों के साथ आया और धक्का-मुक्की करने लगा. बाद में तन्मय के खिलाफ प्रबंधन से लिखित शिकायत की गयी. मिली जानकारी के अनुसार तन्मय मंडल केकेएससी का शाखा सचिव है. उसने आरोप को नकार दिया. बवाल बढ़ने पर घटना की जांच के लिए एरिया कार्मिक प्रबंधक रंगन चंद्रा भी पहुंचे.
इधर, केकेएससी के महासचिव हरेराम सिंह ने भी पिटाई के आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि ट्रमर व पंप खलासी एक ही ””श्रेणी”” में आते हैं. विजय ट्रॉली को बंद करने खदान के पास गया था. जिसका वहां पहले से मौजूद अन्य श्रमिकों ने विरोध किया. कोलियरी एजेंट आनंद प्रकाश ने कहा, “मैं कुछ जांच किया, तो पता चला विजय को कुछ बाहरी लोग मारने गया था, तभी सुरक्षा कर्मी तन्मय ने बचाने का प्रयास किया. यही प्रारंभिक जांच में सामने आया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है