बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के कटवा थाना पुलिस ने लाखों रुपये की चोरी मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को कटवा महकमा अदालत में पेश कर हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि रविवार को एक व्यक्ति ने कटवा थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. उसने बताया कि पिछले बुधवार को कटवा रेल कॉलोनी इलाके में जब घर पर कोई नहीं था, उस दौरान घर का ताला तोड़कर चोरों ने सोने के आभूषण व कई बर्तन लेकर चंपत हो गए. रविवार को जब वे लोग अपने घर पहुंचे तो चोरी की घटना सामने आयी. तत्काल कटवा थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने विभिन्न सीसीटीवी फुटेज और अन्य इनपुट के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर पाइकपाड़ा से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की बात कबूल की है. कई अन्य जगह हुई चोरी के बारे में भी जानकारी दी. पुलिस ने अब तक तीन आरोपी व चोरी का माल रखने के जुर्म में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है