नेपाली पाड़ा हिंदी हाइ स्कूल में डिजिटल क्लास शुरू

शनिवार को शहर के लेबर हाट स्थित नेपाली पाड़ा हिंदी हाइ स्कूल (एचएस) में डिजिटल क्लास शुरू हो गयी. इसका उद्घाटन राज्य के पंचायत, ग्रामीण विकास व सहकारिता मंत्री प्रदीप मजूमदार ने किया. यह आधुनिक सुविधा रानीगंज के उद्योगपति ओम प्रकाश बाजोरिया ने मुहैया करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 9:38 PM
an image

दुर्गापुर.

शनिवार को शहर के लेबर हाट स्थित नेपाली पाड़ा हिंदी हाइ स्कूल (एचएस) में डिजिटल क्लास शुरू हो गयी. इसका उद्घाटन राज्य के पंचायत, ग्रामीण विकास व सहकारिता मंत्री प्रदीप मजूमदार ने किया. यह आधुनिक सुविधा रानीगंज के उद्योगपति ओम प्रकाश बाजोरिया ने मुहैया करायी है. इसका नामकरण उनके पिता के नाम पर मुरलीधर बाजोरिया डिजिटल क्लासरूम रखा गया है. यह स्कूल का दूसरा डिजिटल क्लास रूम है, जो छात्रों को अत्याधुनिक शिक्षा प्रदान करेगा. 2021 में पहला डिजिटल क्लास रूम की शुरुआत नेपाली पाड़ा हिंदी हाइ स्कूल में की गयी थी. उस दौरान इस तरह के आधुनिक शैक्षिक उपकरणों को अपनाने वाला राज्य का पहला सरकारी स्कूल थी. मंत्री श्री मजूमदार ने स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि नेपाली पाड़ा हिंदी हाइ स्कूल ना सिर्फ दुर्गापुर या जिले का बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल व देश में मिसाल कायम कर रहा है. इसका अनुशासन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व बुनियादी ढांचा सराहनीय है. प्रधानाध्यापक डॉ कलीमुल हक का नेतृत्व और विकास के कार्यों में समुदाय को जोड़ने की उनकी क्षमता प्रशंसनीय है और दूसरों को इसका अनुकरण करना चाहिए. कार्यक्रम में मंत्री के अलावा अन्य हस्तियों में एसबीएसटीसी के चेयरमैन सुभाष मंडल, उद्योगपति ओम प्रकाश बाजोरिया, विनय बाजोरिया, राजीव बाजोरिया, संजय कुमार झा के साथ स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मुकुट कांति नाहा सहित कई लोग उपस्थित थे. आभार व्यक्त करते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ कलीमुल हक ने कहा कि स्कूल ओम प्रकाश बाजोरिया के योगदान के लिए आभारी हैं. यह डिजिटल कक्षा हमारे छात्रों को बहुत लाभ पहुंचाएगी, जिससे उन्हें आधुनिक शिक्षा और बेहतर अवसर प्राप्त होंगा. ज्ञात रहे कि नेपाली पाड़ा हिंदी हाइ स्कूल को वर्ष 2019 में राज्य के श्रेष्ठ स्कूल का अवॉर्ड, जामिनी रॉय पुरस्कार एवं स्वच्छ विद्यालय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 में मिल चुका है. साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ कलीमूल हक को राष्ट्रपती पुरस्कार 2020 में मिला था.वर्तमान में विद्यालय में 4200 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.यहां कक्षा पांच से बारहवीं तक की पढ़ाई होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version