West Bengal : राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता कलाकार दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के बर्दवान में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता पर दुष्कर्म करने का आरोप महिला द्वारा लगाया गया है. दुष्कर्म की शिकायत मिलने के बाद आरोपी आशीष मालाकार को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है.महिला का आरोप है की आशीष उसे काम का प्रलोभन देकर उसके साथ तीन वर्षों से दुष्कर्म करता रहा.
पश्चिम बंगाल के बर्दवान में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता पर दुष्कर्म करने का आरोप महिला द्वारा लगाया गया है. दुष्कर्म की शिकायत मिलने के बाद आरोपी आशीष मालाकार को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है. यह घटना पूर्व बर्दवान जिले के मंगलकोट थाना क्षेत्र के बांकापाशी गांव की है गृहवधू की ओर से शिकायत दर्ज होने के बाद से पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को कटवा अनुमंडल न्यायालय ले जाया गया.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड में सरकार व हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी बहाल नहीं किए जा रहे हटाए गए संगीत शिक्षक
महिला के शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
बांकापासी गांव के ही प्रसिद्ध शोला कलाकार आशीष मालाकार को 1990 में राष्ट्रपति पुरस्कार मिला था. बांकापाशी गांव की एक गृहिणी ने मंगलकोट थाने में शिकायत दर्ज कराई कि आशीष मालाकार उसे अलग-अलग जगहों पर ले गया और उसकी मर्जी के खिलाफ तीन साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया. उसने आरोप लगाया कि घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया करता था. मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में आशीष मालाकार से एक सरकारी थर्मोकाल कला शिक्षा केंद्र में शोला काम करने के दौरान उक्त गृह वधू का परिचय हुआ था.
Also Read: तालाब में मृत मिली बच्ची के परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता को गांव के बाहर स्थानीय लोगों ने खदेड़ा
काम का प्रलोभन देकर करता रहा दुष्कर्म
महिला का आरोप है की आशीष उसे काम का प्रलोभन देकर उसके साथ तीन वर्षों से दुष्कर्म करता रहा. लेकिन कोई मदद नहीं की. कल सुबह गृहिणी ने अपने पति को सारी घटना बताई और मंगलकोट थाने में शिकायत दर्ज कराई.देर रात पुलिस ने आशीष मालाकार को बांकापासी गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. आज उसे कटवा अनुमंडल न्यायालय लाया गया. गौरतलब है कि महिला का गुप्त बयान लिया जाएगा. इस संबंध में आशीष मालाकार का कहना है की उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है. इस घटना की खबर गांव में फैलते ही लोग आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे है.हालांकि पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है और दोनो पहलूओं को जानने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
Also Read: भ्रष्टाचार के मामले में शुभेन्दु अधिकारी के भाई सौमेंदु को दूसरी बार पूछ-ताछ के लिये बुलाया गया थाने
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी