आसनसोल.
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, आसनसोल में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस प्राचार्य अमित कुमार दास के मार्गदर्शन में मनाया गया. सर्वप्रथम प्राचार्य द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय की अंग्रेजी विषय की शिक्षिका संगीता नियोगी द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन और राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया. कक्षा सातवीं की विद्यार्थी अग्निसिक्ता साधुखां ने अपने वक्तव्य में बताया कि युवा का आशय उम्र से नहीं बल्कि देश के लोगों में निहित ऊर्जा से है और प्रत्येक व्यक्ति को अपनी इस सकारात्मक ऊर्जा को देश के विकास लगाना चाहिए. इस अवसर पर अमित कुमार दास ने कहा कि देश के विकास में युवा जोश का महत्वपूर्ण योगदान है. अतः इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा युवाओं को सही दिशा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने सभी को विवेकानंद जी के पदचिह्नों पर चलने के लिए प्रोत्साहित भी किया. इस दौरान विद्यालय के छात्रों के साथ-साथ सभी शिक्षक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है