बांकुड़ा.
बुधवार को बिष्णुपुर के बनकामारपुर में पूलकार से चौपहिया वाहन की टक्कर में निजी स्कूल की प्रिंसिपल की मौत हो गयी. मृतका का नाम रूमा विश्वास(30) बताया गया है. वे जिले के जयपुर के पास जूजुर ग्राम में रहती थीं. दुर्घटना में छह छात्र व चालक जख्मी हो गये. घायलों को नजदीकी बिष्णुपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक बुधवार को सुबह करीब 10:00 बजे बिष्णुपुर-जयपुर रोड पर धान से लदी गाड़ी को ओवरटेक करते समय पूलकार की बगल वाली गाड़ी से टक्कर हो गयी. पूलकार में निजी स्कूल की प्रिंसिपल भी सवार थीं. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि के बाद महिला के शव को ऑटोप्सी के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. हादसे की सूचना पाकर स्कूल के अधिकारियो ने अस्पताल में जाकर घायल बच्चों का हाल जाना.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है