14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व भारती में आंदोलनरत छात्रों के धरना मंच को रात के अंधेरे में निजी सुरक्षा गार्डों ने तोड़ा

पश्चिम बंगाल में विश्व भारती शांतिनिकेतन के कुलपति आवास के समक्ष कुलपति के पद त्याग तथा अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. विश्व भारती विश्वविद्यालय में 22 दिनों से अशांति जारी है. छात्रों का आरोप है कि कुलपति पिछले पांच साल से तानाशाही व्यवस्था चला रहे हैं.

पश्चिम बंगाल में विश्व भारती शांतिनिकेतन के कुलपति आवास के समक्ष कुलपति के पद त्याग तथा अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों के धरना मंच को रात के अंधेरे में निजी सुरक्षा गार्डों द्वारा तोड़ दिए जाने का आरोप छात्रों ने लगाया है . बुधवार सुबह पूरी तरह से धराशाई अवस्था में धरना मंच देख छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त हो गया. रात में ही जब सुरक्षाकर्मी मंच तोड़ने आए तो उनसे मौजूद छात्र-छात्राओं के साथ हाथा-पाई भी हुई. मंच गिराए जाने के बावजूद छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे. वे एक ही जगह बैठे हैं.

Also Read: बंगाल: बागतुई पहुंचा लालन शेख का शव, ग्रामीणों ने डेड बॉडी के साथ सड़क पर किया प्रदर्शन
विश्व भारती में 22 दिनों से अशांति जारी

विश्व भारती विश्वविद्यालय में 22 दिनों से अशांति जारी है. छात्रों का आरोप है कि कुलपति पिछले पांच साल से तानाशाही व्यवस्था चला रहे हैं. किसी कर्मचारी का वेतन काट लेना, निलंबित करना, फटकारना, तबादला करना, वेतन रोकना आम बात हो गई है. छात्रों को भी नहीं छोड़ा गया है. कई छात्र -छात्राओं को कुलपति के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा है. हॉस्टल से निकाल दिया गया है तो कुछ को सस्पेंड कर कैंपस से बाहर कर दिया गया है. छात्र इस्तीफे की मांग को लेकर कुलपति कार्यालय के सामने पहुंचे थे. कुलपति के आदेश पर सुरक्षा गार्ड व्यावहारिक रूप से छात्रों पर हमला भी किया है. कुलपति पर सुरक्षा गार्डों द्वारा छात्रों पर ‘गोलीबारी’ करने का भी आरोप लगाया गया था. इसके बाद छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच हाथा-पाई हुई थी.

छात्र कुलपति के आवास के सामने लगातार धरना दे रहे

उस घटना के बाद से छात्र कुलपति के आवास के सामने धरना दे रहे थे. इसी के चलते कुलपति विद्युत चक्रवर्ती को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया था. कल यानी मंगलवार को जब कुलपति घर से निकल रहे थे तो छात्रों ने उन्हें रोक लिया, इस दौरान सुरक्षा गार्डों के साथ आंदोलन रत छात्र-छात्राओं के बीच हाथापाई हुई थी. उस घटना के बाद, सुरक्षा गार्ड कथित तौर पर रात 3 बजे के करीब धरने के मंच पर पहुंचे. पहले लाइट तोड़ी. फिर अंधेरे में धरना मंच को तोड़ दिया गया. कुर्सी-टेबल हटा दी गई . इस बीच प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा गार्डों से झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि धरना मंच को तोड़ देने से भी कोई लाभ नहीं होगा. छात्र- छात्राओं ने कहा कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

Also Read: कोलकाता नगर निगम ने मनोरंजन कर वसूली में बनाया रिकाॅर्ड

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें