डीएसटीपीएस में कविगोष्ठी, पुरस्कार वितरण और हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह

राजभाषा कार्यान्वयन उप-समिति, दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केंद्र(डीएसटीपीएस) अंडाल के तत्वावधान में कविगोष्ठी, पुरस्कार वितरण व हिंदी पखवाड़ा-2024 का समापन समारोह यहां प्लांट परिसर के ट्रेनिंग हॉल में आयोजित हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:39 PM

अंडाल.

राजभाषा कार्यान्वयन उप-समिति, दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केंद्र(डीएसटीपीएस) अंडाल के तत्वावधान में कविगोष्ठी, पुरस्कार वितरण व हिंदी पखवाड़ा-2024 का समापन समारोह यहां प्लांट परिसर के ट्रेनिंग हॉल में आयोजित हुआ. समारोह में उप-महाप्रबंधक अरिजीत मजूमदार ने सबका स्वागत किया तथा डीएसटीपीएस के नारे – ‘आइए हमसब आगे बढ़ें, हिंदी बोलें, लिखें और पढ़ें’ को बुलंद किया गया. इस अवसर पर अतिथियों में वरिष्ठ महाप्रबंधक सुधीर कुमार व्यास व शुकदेव खां, महाप्रबंधक शिवानंद सिंह व चंचल दास ने अपने कर कमलों से चार राजभाषा पोस्टरों का लोकार्पण किया. अतिथियों को हिंदी पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया. फिर हिंदी अधिकारी ने ‘डीएसटीपीएस में हिंदी पखवाड़ा, 2024: एक झलक’ का डिजिटल प्रदर्शन किया. समारोह में आयोजित कविगोष्ठी में बतौर कवयित्री प्रबंधक (वित्त) प्रिया रंजन कुमारी तथा कनिष्ठ अभियंता आकाश दीप ने अपनी कविताओं से सबको आकर्षित किया. आमंत्रित कथाकार रूबी मंडल ने अपने कथावाचन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. रचनाकारों को पुस्तक व हरे पौधे भेंट किये गये.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ महाप्रबंधक सुधीर कुमार व्यास ने प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि राजभाषा के रूप में हिंदी सभी भारतीय भाषाओं का समान रूप से सम्मान करती है. हिंदी में विभिन्न भारतीय भाषाओं के शब्द व वाक्यांश समाहित हैं. हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व और हिंदी का मान-सम्मान करना चाहिए. उन्होंने अपील की कि कार्यालय में अधिकाधिक हिंदी में काम करते हुए राजभाषा हिंदी का मान बढ़ाया जाये. महाप्रबंधक शिवानंद सिंह ने अपने संबोधन में हिंदी की सरलता व सहजता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का हिंदी अधिकारी इस्माइल मियां ने संचालन व संयोजन किया,

समारोह में पुरस्कार वितरण व हिंदी पखवाड़ा-2024 के दौरान डीएसटीपीएस में पदस्थापित हिंदीतर व हिंदीभाषी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए 14 से 30 सितंबर तक आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त चयनित 25 प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों से पुरस्कार व राजभाषा सम्मान दिये गये. पुरस्कार विजेताओं में प्रथम निखिल माजी, पूनम यादव, सयानी भौमिक,अभिषेक कुमार, शेख मोहम्मद यासीन, मलय चटर्जी, आकाश दीप और मोहम्मद काशिफ रिज़वी, द्वितीय प्रवीण कुमार, जय प्रकाश सिंह, प्रिया कुमारी रंजन, तृतीय रुनू सरकार, पिंटू कुमार महतो, बासुदेव चक्रवर्ती, राजेश कुमार, विवेक कुमार सिन्हा व शतरूपा मुखर्जी को स्थान मिला. इसके अलावा मोहम्मद शमीम अहमद, संगीता दास, राशि अग्रवाल, पतरस हांसदा, आतिश कुमार पांडा, विद्युत कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार रजत कांति खटुआ, आलोक गराइ, हरिशंकर हरि, आदि 21 प्रतिभागियों को भी प्रमाण-पत्र सहित सांत्वना पुरस्कार दिये गये. उप-महाप्रबंधक अरिजीत मजूमदार, राजेश कुमार लायक, वरिष्ठ प्रबंधक विवेक कुमार सिन्हा, कनिष्ठ अभियंता अनुराग कुमार सहित 09 निर्णायकों को उपहार दिये गये. मौके पर सहायतार्थ दो कार्मिकों को भी सम्मानित किया गया, कुल 65 पुरस्कार बांटे गये. सदस्यों को हिंदी कहानी व उपन्यास की पुस्तकें दी गयीं. उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में परियोजना के अधिकारी व कर्मचारी उत्साह के साथ उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version